पापा की परियों का दिल चुराने आ रही है Tata Indica Ev? लेकिन ये पूरा सच नहीं है, पढ़ें पूरी खबर

फिलहाल चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में टाटा मोटर सबसे आगे चल रही है। और यही वजह है कि कंपनी अपने बंद हो चुकी कारों को इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन के साथ वापस लाने पर विचार कर रही है। जैसा कि कंपनी ने अपने नैनो कार के साथ किया है कुछ वैसा ही अब अपने पुरानी कार Tata Indica के साथ करने जा रही है। यानी कि सूत्रों के हवाले से खबरें सामने आ रही है कि टाटा अपने इंडिका कार को अब इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में लॉन्च करने पर विचार कर रही है।

हालांकि, इसको लेकर अभी तक टाटा मोटर्स के किसी बड़े अधिकारी के तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन जिस कदर टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन की कार को बनाने में में अपना पैर पसार रही है, उसे देखते हुए तो यही लगता है कि कंपनी अपने इस कार पर जल्द ही काम शुरू कर सकती है। फिलहाल, आगे हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार में आने वाली कुछ चीजों के बारे में बताएंगे।

Tata Indica Ev की बैटरी और रेंज

कंपनी के सूत्रों की माने तो टाटा मोटर्स इस इलेक्ट्रिक कार में 26 kWh की liquid-cooled बैटरी पैक दे सकती है। जिसे एक नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज होने में 6 घंटे का और फास्ट चार्जर से फुल चार्ज होने में महज 3 घंटे का वक्त लग सकता है।

ये भी पढ़ें: लो जी आखिर आ ही गई kia seltos facelift, ये रहीं सभी जानकारियां

खबरों की माने तो एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। बता दें कि इस कार को सेडान कार मॉडल पर बनाया जा सकता है। जिसके चारों टायरो में आपको डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल भी देखने को मिल सकता है।

Tata Indica Ev की फीचर्स

खबरों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 8 इंच डिस्प्ले, सनरूफ, नेवीगेशन, राइटिंग मोड और जीपीएस जैसी कुछ खास फीचर्स दी जा सकती है। वही आगे कुछ बेसिक फीचर्स के तौर पर पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और व्हील कवर जैसी चीजें भी जोड़ी जा सकती है।

Tata Indica Ev की कीमत

माना जा रहा है कि कंपनी इसके टोटल 2 वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। और दोनों का प्राइस रेंज अलग-अलग होगा। जिसमें पहले की कीमत 11 लाख रुपए और दूसरे की कीमत 12.50 लाख रुपए हो सकती है।