भारतीय कार ऑटो मार्केट के सेडान सेगमेंट में जिस कार का दबदबा रहा है, उसका नाम Honda City है। होण्डा कंपनी की टॉप सेलिंग कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया है, ऐसे में आपके लिए इसके बारे में जानना बेहद ही जरुरी हो जाता है। आइये आपको नई Honda City की कीमत, फीचर्स और साथ में स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।
Honda City की-स्पेसिफिकेशन्स
मुख्यतः कार में कई खूबियां मौजूद हैं, जिनमें कंपनी द्वारा दावा किया गया 18.4 kmpl का माइलेज भी आता है। चार सिलिंडर 1498 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ कार में 6600 आरपीएम पर 119.35bhp की तगड़ी पावर और 4300 आरपीएम पर 145Nm का दमदार टॉर्क मिलता है और यही इसकी सबसे बड़ी खूबी है। पांच सीटर होंडा सिटी में ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है, इसके अलावा कम्फर्ट के लिए 506 लीटर का बड़ा बूटस्पेस भी दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में पांच साल तक औसतन 5,625 रुपये की सर्विस कॉस्ट आती है।
Honda City की-फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Honda City में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), फ्रंट फॉग लाइट्स (Fog Lights – Front), अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows Front) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System) पहले की तरह ही मौजूद है।
Honda City में सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक
सेडान कार होने की वजह से कार के सस्पेंशन का बेहतर होना सबसे जरुरी है, Honda City के फ्रंट में McPherson Strut with Coil Spring और रियर में Torsion beam with Coil Spring सस्पेंशन मिलता है। Telescopic Hydraulic Nitrogen Gas-filled शॉक अब्सोर्बेर के साथ आपको सफर के दौरान प्रीमियम फील होने वाला है। कार की इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग को एडजस्ट किया जा सकता है, इसके अलावा सेफ्टी के लिए फ्रंट टायर्स को वेन्टीलेटेड डिस्क और रियर टायर्स को ड्रम ब्रेक से लैश किया गया है।
Honda City कीमत
Honda City के फेसलिफ्ट मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.63 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के साथ 16.11 लाख रुपये तक जाती है। इसके साथ कंपनी कई बेहतरीन ऑफर्स भी लेकर आ रही है, इनकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।