Grand Vitara vs Hyryder: खोदा पहाड़ निकली चुहिया! माइलेज में जब कोई अंतर…

Grand Vitara vs Hyryder: मारुती और टोयोटा मोटर्स की साझेदारी लंबे समय से चल रही है, ये दोनों कंपनियां अक्सर ही अपन प्लेटफार्म को शेयर करते हुए नजर आ जाती हैं। आज आपको इन्ही के दो ऐसे मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी खूबियां तो लगभग एक जैसी हैं, साथ में इंजन भी परफॉरमेंस के मामले में चुनौती पेश कर रहे हैं।

अभी जिन दो कारों को आप अपने स्क्रीन पर देख पा रहे हैं, ये Maruti Grand Vitara Delta CNG और Toyota Urban Cruiser Hyryder S CNG हैं। अब आप सोच रहे होंगे की जब कार की तुलना करनी ही थी तो पेट्रोल को क्यों नहीं चुना, आपको बता दें की अभी इन्हीं की डिमांड सबसे अधिक देखी जा रही है। चलिए जानते हैं इनके फीचर और तगड़े स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Grand Vitara Delta CNG को भारत में 13.05 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, ये कार 1462 सीसी के इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आ रही है और इसमें 86.63bhp की पावर साथ में 121.5Nm का टॉर्क भी मिल जाता है। पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ कार को ड्राइव करने का मजा कई गुना बढ़ जाता है। 13.56 लाख रुपये की Urban Cruiser Hyryder S CNG भी यही इंजन लेकर आती है, इसमें टॉर्क और पावर भी विटारा की तरह है।

Grand Vitara Delta CNG में 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जबकि Urban Cruiser Hyryder S CNG में इसकी क्षमता बढ़कर 55 लीटर हो जाती है। हालांकि माइलेज के मामले में ये दोनों ही गाड़ियां एक जैसी हैं, कंपनियां जो दावा करती हैं उसके मुताबिक एक किलो गैस में कार से 26 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है।

फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन लेकर आने वाली इन कारों को BS VI 2.0 एमिसन नॉर्म के मुताबिक तैयार किया गया है। सेफ्टी के लिए कार के फ्रंट में वेन्टीलेटेड डिस्क और रियर में सॉलिड डिस्क ब्रेक दिया गया है, यहां एक अंतर देखने को मिलता है। अंतर ये की Grand Vitara में पावर स्टीयरिंग है और Urban Cruiser Hyryder में इलेक्ट्रिक, इनकी स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट किया जा सकता है।