हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motorcorp) के साथ साझेदारी से हार्ले-डेविडसन (Harley Davidson) ने भारत में अपनी हार्ले-डेविडसन X440 (Harley Davidson X440) को लॉन्च कर दिया है। इससे कुछ समय पहले ही कंपनी ने 25 हजार रुपये में इसकी बुकिंग शुरू की थी, जिसमें कस्टमर्स का रिस्पांस काफी बेहतर रहा था।
Harley Davidson X440 को तीन अलग-अलग ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है, इसमें बेस ट्रिम में वायर-स्पोक व्हील, मिड-स्पेक ट्रिम में अलॉय व्हील और टॉप-स्पेक में डायमंड-कट अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। अलग-अलग ट्रिम्स के साथ इनकी कीमतें भी बढ़ जाती हैं, बेस मॉडल के लिए 2.29 लाख रुपये, मिड-स्पेक विविड ट्रिम के लिए 2.49 लाख रुपये और टॉप-स्पेक ट्रिम के लिए 2.69 लाख लगने वाले हैं, ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
भारत में इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield की क्रूजर बाइक्स से हो सकता है, क्योंकि कंपनी ने अपनी इस बाइक को रेट्रो-क्लासिक स्टाइल में तैयार किया है और लुक भी दमदार नजर आ रहा है। बात इंजन की करें तो इसमें 440cc ऑयल-कूलिंग सिंगल-सिलेंडर, 2 वाल्व यूनिट दिया गया है, जोकि 6000 आरपीएम पर 27 bhp की पावर और 4000 आरपीएम पर 38 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6 ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इंजन को जरुरत पड़ने पर अपडेट भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Amaze या Aura सेडान कार पर 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट, उठाएं फ़ायदा
बाइक के फ्रंट में 43mm यूएसडी टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल ट्विन शॉक सस्पेंशन दिया गया है। हार्ले-डेविडसन ने X440 के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया जा रहा है, जोकि सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतर माना गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बाइक हार्ले की अबतक की सबसे सस्ती बाइक है, जोकि इंजन पावर के मामले में भी कंपनी की बाकी बाइक्स से काफी पीछे है। इसे खास तौर पर भारतीय मिडिल क्लास की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।
ऐसा सुनने में आया है की अगर Harley Davidson X440 को साल के अंत तक बेहतर रिस्पांस मिलता है, तो आगे भी इसके अलग-अलग मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे। बाइक के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम विजिट कर सकते हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌