Site icon Motor Radar

Bajaj Chetak: कम कीमत में लॉन्च हुआ बजाज चेतक का नया वेरिएंट, सिंगल चार्ज में चलेगी 113km

Bajaj Chetak Urbane launched

Bajaj Chetak Urbane launched

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने इस बार फुल मेटल बॉडी वाला Chetak EV का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। जिसका नाम चेतक अर्बन (Chetak Urbane) है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। हालांकि, 6,000 रुपये अतिरिक्त देकर स्कूटर के साथ एक अतिरिक्त ‘टेकपैक’ पैकेज लिया जा सकता है। जिससे, बेहतर परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी का आनंद लिया जा सकता है।

Bajaj Chetak Urbane – बैटरी और ड्राइविंग रेंज

Chetak Urbane- की ड्राइविंग रेंज के बारे में बजाज का कहना है कि यह फुल चार्ज पर 113 किमी चलने में सक्षम है। जबकि इसका स्टैंडर्ड मॉडल का रेंज 108 किमी है। नए वेरिएंट में इस स्कूटर के स्टैंडर्ड मॉडल का 2.9 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।

Bajaj Chetak Urbane – परफॉर्मेंस और कलर

ये भी पढ़े- Royal Enfield ने नई Himalayan 452 को धूमधाम से लॉन्च किया, KTM के छूटे पसीने

Bajaj Chetak Urbane चार कलर विकल्पों मैट कोर्स ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक और इंडिगो मेटालिक में उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक, ईको मोड में Chetak Urbane की टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटा है। लेकिन टेकपैक की मदद से टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। स्पोर्ट्स राइडिंग मोड एक्स्ट्रा फीचर के तौर पर मिलेगा। साथ ही अलग अलग इनफार्मेशन को देखने के लिए एक एलसीडी डिस्प्ले भी दिया गया है, जो चेतक प्रीमियम वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

फीचर्स के मामले में बजाज चेतक अर्बन (Bajaj Chetak Urbane) अपने प्रीमियम वेरिएंट से पीछे है। उदाहरण के लिए, स्टैण्डर्ड चार्जर के पावर को 800 वॉट से घटाकर 650 वॉट कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, चार्जिंग का समय 3 घंटे 50 मिनट से बढ़कर 4 घंटे 50 मिनट हो गया है। साथ ही अर्बन वैरिएंट के दोनों पहियों पर केवल ड्रम ब्रेक दिया गया हैं। इसमें कोई डिस्क ब्रेक का विकल्प नहीं दिया गया है।

Latest Post-

Exit mobile version