ओकाया ईवी ने अपने ग्राहकों के लिए नई मानसून कैशबैक योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत 31 जुलाई 2023 तक फास्ट सीरीज स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षक कैशबैक पुरस्कार मिल सकता है। यदि वे यह पुरस्कार नहीं चुनना चाहते हैं, तो उन्हें थाईलैंड की 4-दिन/3-रात की आकर्षक ट्रिप का भी मौका मिलेगा, जिसकी कीमत 50,000 रुपये है।
इस ऑफर के तहत ग्राहकों को कुछ कैशबैक राशि का लाभ मिलेगा, जैसे– 5,000 रुपये, 2,000 रुपये, 1,500 रुपये, 1,000 रुपये और 500 रुपये। इसके अलावा कुछ लकी विनर को 50,000 रुपये तक की थाईलैंड की यात्रा जीतने का भी अवसर मिलेगा, जिसका खर्च कंपनी उठाएगी। इस ऑफर के तहत यात्रा सिर्फ एक व्यक्ति के लिए ही होगी।
इस ऑफर में हिस्सा लेने के लिए ग्राहकों को ओकाया ईवी की फास्ट सीरीज इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदनी होगी। इस योजना के तहत् फास्ट सीरीज उत्पाद लाइन में Faast F4, Faast F3, F2B और F2T मॉडल आदि शामिल हैं।
must read: Bajaj को धूल चटाने आ गई Hero Glamour Xtec Sports, डिज़ाइन देख पसीने आ जायेंगे
हाल ही में ओकाया ईवी ने संशोधित FAME 2 योजना के तहत भारत सरकार द्वारा सब्सिडी में कटौती के कारण अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। दरअसल, आधिकारिक रिलीज में ओकाया ईवी ने बताया कि ओकाया फास्ट एफ4, फास्ट एफ3, फास्ट एफ2बी और फास्ट एफ2टी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में काफ़ी वृद्धि की गई है।
आपको बता दें कि ओकाया ईवी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि सरकारी सब्सिडी में कटौती के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में वृद्धि की जरूरत थी। संशोधित दामों के साथ ओकाया फास्ट F4 की कीमत अब 1,39,951 रुपये है, जो कि पहले 1,13,999 रुपये थी। फास्ट F3 की कीमत अब 1,29,948 रुपये है, जो पहले 1,04,999 रुपये थी। Faast F2B की भी कीमत अब बढ़ाकर जहां 1,10,745 रुपये कर दी गई है, जो कि पहले 94,999 रुपये थी। Faast F2T की कीमत 91,999 से बढ़कर 1,07,903 रुपये हो गई है।
latest post :
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EV
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियत
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवी
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है