देश में 21,000 चार्जिंग स्टेशन बनाएगी ये कंपनी, Bharat के पेट्रोल पंप होंगे ठिकाना

Harsh Singh
3 Min Read
ather

जुलाई महीने को ख़त्म हुए दो दिन हो चुके हैं और धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस महीने में हुए सेल के आंकड़े जारी कर रही हैं। इसमें Ather Energy भी शामिल है, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक जून 2023 के मुकाबले जुलाई में सेल्स बेहतर रही है। आपको बता दें की एक जून से ही सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दी जाने वाली सब्सिड़ी को कम कर दिया था, इस वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में भारी बढ़ोत्तरी हो गई थी और इसका सीधा असर सेल्स पर भी नजर आया था, लेकिन अब इसमें थोड़ा सुधार नजर आ रहा है।

Ather Energy द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले महीने कंपनी ने पुरे देश में 7,858 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है। साल दर साल के हिसाब से सेल्स में 229 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिला है, इसके साथ और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कंपनी नए प्लान पर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक अगर आप Ather Energy के 450 सीरीज के स्कूटर को खरीदते हैं तो 100 फीसदी फाइनेंस की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

सीधे शब्दों में कहें तो बिना किसी डाउनपेमेंट के आप अथेर का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं, यानी की हर महीने emi भरकर स्कूटर अपने घर लेकर जा सकते हैं। अक्सर ही ये देखा गया है की लोग चार्जिंग की समस्या को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से परहेज करते हैं,

ये भी पढ़ें: अपनी ही Nexon को पछाड़कर सेल्स में आगे निकली Tata motors की ये कार, देती है 300km की रेंज

इस समस्या का समाधान निकालते हुए अथेर ने नए चार्जिंग स्टेशन विकसित करने का फैसला किया है, हालांकि कंपनी पहले भी बड़े शहरों में चार्जिंग स्टेशन बना चुकी है। इनके पास देश के 98 शहरों में 114 चार्जिंग स्टेशन हैं, इसी को और बढ़ाने के लिए Ather ने Bharat Petroleum Corporation Limited के साथ एक साझेदारी की है।

इस साझेदारी के मुताबिक देश के अलग-अलग शहरों में स्थिति Bharat Petroleum Corporation Limited के 21,000 पंप स्टेशन पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है। एक बात और बता दें की ये सभी चार्जिंग स्टेशन फ़ास्ट होने वाले हैं, इनकी मदद से इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम से कम समय में चार्ज किया जा सकता है।

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।