इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए किआ मोटर्स एक के बाद एक नए मॉडल शोकेस और लॉन्च कर रही है। अभी हाल ही में ICE मॉडल्स की कीमत वाली कुछ कारों को शोकेस किया गया है, जिन्हें लेकर सभी में उत्साह देखने को मिल रहा है। इन कारों के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को भी जारी किया गया है, जो अपने आप में शानदार होने वाले हैं। इन कारों को EV9 और EV5 नाम दिया गया है, इनका लुक शार्प और एडवांस है।
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आने वाली इन कारों को EV3 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी की कुछ देखें तो इसमें एक क्लोज्ड ग्रिल, बम्पर, एलईडी हेडलैंप और डीआरएल और रेक्ड विंडस्क्रीन शामिल हैं। व्हील आर्च और मोटी बॉडी क्लैडिंग के साथ कार का साइड प्रोफाइल काफी मजबूत दिखता है। एसयूवी में शानदार अलॉय व्हील और कॉम्पैक्ट रियर व्यू मिरर हैं। फ्लोर पैनल पतला है, लेकिन इसमें भी कई फीचर्स को लगाया गया है।
अभी भारत में इन गाड़ियों को लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन आने वाले समय में संभव है की इन्हें पेश किया जाये। भारतीय मार्केट में पहले से ही किआ मोटर्स की EV6 बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसके फीचर्स भी तगड़े हैं। इस कार की सबसे खास बात है इसकी रेंज, सिंगल चार्ज में ये कार 708 km तक की यात्रा तय करवा सकती है। कार में लगा Permanent Magnet Synchronous Motor(F&R) मोटर 605Nm का पीक टॉर्क और 320.55bhp की पावर जेनरेट करता है।
ये भी पढ़ें: सड़कों पर तबाही मचाने आ रही है Royal Enfield Himalayan 450! जानिए क्यों है खास
77.4 kWh का बैटरी पैक बढ़िया बैकअप लेकर आ रहा है, कस्टमर्स में विश्वास कायम करने के लिए कंपनी की ओर से बैटरी पर आठ साल की वारंटी दी जा रही है। यानी की आठ साल तक बैटरी में को भी समस्या आने पर कंपनी उसे ठीक करके देने वाली है। इसमें मिलने वाली कुछ खूबियां EV9 और EV5 में भी दी जाएंगी।
इनमें टैकोमीटर (Tachometer), लेदर सीट्स (Leather Seats), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), आउटसाइड टेम्पेरेचर डिस्प्ले (Outside Temperature Display), रेन सेंसिंग वाइपर (Rain Sensing Wiper), रियर विंडो डिफॉगर (Rear Window Defogger), अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler), सुन रूफ (Sun Roof), मून रूफ (Moon Roof), इंटरग्रटेड ऐन्टेना (Intergrated Antenna), क्रोम ग्रिल (Chrome Grille), क्रोम गार्निश (Chrome Garnish) और ड्यूल टोन बॉडी कलर (Dual Tone Body Colour) शामिल हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌