एडवेंचर क्रूजर सेगमेंट में जल्द ही एक नई बाइक आने वाली है, इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 है, जिसे इस महीने लॉन्च किया जाने वाला है। फिलहाल रॉयल एनफील्ड कंपनी बाइक की टेस्टिंग अलग-अलग सड़कों पर कर रही है, ताकि इसकी क्षमता का सही अंदाजा लगाया जा सके।
हिमालयन सीरीज की इस बाइक के इंजन को ज्यादा ताकत दी गई है। हिमालयन की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा हो सकती है। इसमें 450 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलेगा, जो 40hp की पावर और 40-45 एनएम का टॉर्क पैदा करने की ताकत लेकर आ सकता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ फिक्स किया जाना है।
यह बाइक पहले से ज्यादा मस्कुलर लुक के साथ आने वाली है, जोकि आकर्षक होने वाला है। सस्पेंशन किसी भी बाइक की सबसे जरुरी चीजों में एक होता है, इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क सस्पेंशन सेटअप मिलेगा। लुक की बात करें तो इसे शानदार बनाने के लिए बाइक में नई हेडलाइट्स, एलईडी लाइटिंग दिया जाने वाला है। ये खूबियां बाइक के मौजूदा मॉडल में नहीं हैं। राइड को सेफ बनाने के लिए बाइक के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलेगा।
ये भी पढ़ें: TVS Star City के CNG मॉडल की खूबियां जान अभी चलेंगे शोरूम, लेकिन…
जिस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 आ रही है, इसके लिए किसी भी हाल में राह आसान नहीं होने वाली है। इसे सीधे तौर पर ktm और yezdi जैसी कंपनियों से चुनौती मिलने वाली है, इन कंपनियों ने पिछले कुछ साल में बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में कंपनी को सेल्स में बूस्ट देने के लिए नए प्लान पर काम करना होगा।
रॉयल एनफील्ड यहीं नहीं रुकने वाली है, कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया है की साल के अंत तक तीन चार नई बाइक्स को लॉन्च किया जाने वाला है, इनमें ज्यादातर क्रूजर सेगमेंट में आएंगी और इंजन क्षमता 350cc होने वाली है। इन बाइक्स को लॉन्च करने के पिछले का सबसे बड़ा मकसद हार्ले-डैविडसन, यज़्दी, ट्रायंफ को मार्केट में कम से कम में ही सिमित रखना है। हाल के दिनों में हार्ले-डैविडसन ने X440 को लॉन्च किया था और इसी कड़ी में ट्रायंफ दो नई बाइक्स को लॉन्च कर चुकी है।
Latest posts:-
- Top 5 Bikes: भारत में इन पांच बाइक्स का है जलवा, हर महीने बिकती हैं लाखों में
- परिवार के सभी सदस्यों के लिए Ather लॉन्च करने जा रहा जबरदस्त ई-स्कूटर
- Honda CB350: सिर्फ 44 हजार में घर लाएं होंडा की नई बुलेट बाइक, देखें कैसे?
- Electric Car: 300 किमी की टॉप स्पीड के साथ बाजार में धमाल मचाने आई दमदार इलेक्ट्रिक कार!
- 30 नवंबर तक ऑफर, निसान ला रहा है देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV!