मार्केट में जल्द ही आने वाली है बिना पेट्रोल-डीजल के चलने वाली Tata Nano

कभी कम कीमत में दमदार परफॉरमेंस के लिए सुर्ख़ियों में रही Tata Nano आज भी कहीं न कहीं देखने को मिल जाती है। इस कार के बारे में ऐसा बताया जाता है की ये अपने समय की सबसे सस्ती कार थी और इसकी परफॉरमेंस भी सही थी, लेकिन ये बड़ी संख्या में कस्टमर्स तक अपनी पहुंच न बना सकी।

अब आप सोच रहे होंगे की हम इसके बारे में क्यों बात कर रहे हैं, तो बता दें की मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसी ख़बरें आ रही हैं की टाटा कंपनी अपनी नैनो को दोबारा लॉन्च करने जा रही है। ये कार इस बार न तो पेट्रोल से चलेगी और न ही डीजल से।

Tata Nano को electric अवतार में लॉन्च किया जाएगा, जी हाँ, लीक्स से सामने आई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने नैनो इलेक्ट्रिक के प्रोटोटाइप को तैयार कर लिया है और जल्द ही इसे सबके सामने पेश भी किया जा सकता है। अभी जो तस्वीर आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये एक कांसेप्ट मॉडल है और संभव है की कंपनी भी इसे ही प्रयोग में ले।

ये भी पढ़ें: तगड़े फीचर्स के साथ लड़कियों का दिल चुराने आ रहा है KTM 200 Duke 2025, मचेगा बवाल

ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार रेंज को बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है और नैनो के आने से जाहिर तौर पर मिडिल क्लास को आकर्षित करने में मदद मिलने वाली है। कार में कम से कम 250km तक की रेंज देने की क्षमता हो सकती है, क्योंकि साइज और फीचर्स के हिसाब से ये काफी हदतक Mg Comet ev की तरह हो सकती है, इस कार को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसकी रेंज 240km बताई जा रही है। टाटा नैनो इलेक्ट्रिक के आने से Comet ev को सीधी चुनौती मिलने वाली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआती तौर पर कार में फ़ास्ट चार्जिंग नहीं दी जाने वाली है, इसे चार्ज करने के लिए 7 से 8 घण्टे का समय लग सकता है। बात फीचर्स की करें तो ये भी बेसिक रहने वाले हैं, जिसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोस फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स, इंफोटेनमेंट डिवाइस, म्यूजिक सिस्टम, एयर कंडीशनर, क्लाइमेट कंट्रोल और सीट बेल्ट जैसी और भी तमाम खूबियां शामिल होने वाली हैं।