Maruti Alto electric: भारत की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी Maruti Suzuki अगले साल के अंत से इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपने कदम रखने वाली है। Maruti evx कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी और उसके बाद बारी कुछ बड़े नामों की आने वाली है, जी हाँ। ऐसा सुनने में आ रहा है की मारुती सुजुकी जैसे ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी, उसके साथ कुछ छोटी गाड़ियों (electric) को भी लॉन्च किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिडिल क्लास हमेशा ही मारुती सुजुकी की प्राथिमिकता में रहा है और यही कारण है की कंपनी भी छोटी इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Maruti Alto को electric अवतार में लॉन्च किया जाने वाला है, ये कार नए अवतार में अपनी खूबियों से सभी को आकर्षित करने वाली है।
Maruti Alto electric में दी जाने वाली खूबियां बेहद ही खास और शानदार होने वाली हैं, इसमें शुरुआती तौर पर पैसेंजर और ड्राइवर के लिए एयरबैग्स की सुविधा होगी, वहीं एक्सटीरियर में ऑटो हेडलैंप, क्रैश सेंसर, पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्लैट ग्रिल, क्रोम फिनिश बंपर, led हेडलाइट, led टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप, और फॉग लाइट देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: मार्केट में जल्द ही आने वाली है बिना पेट्रोल-डीजल के चलने वाली Tata Nano
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो मारुती कंपनी अपनी आल्टो इलेक्ट्रिक को कम से कम 300km तक का रेंज देने लायक तैयार कर सकती है, इसके साथ फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
अगर बात करें इंटीरियर की तो यहां एक टच स्क्रीन, इंफोटेनमेंट डिवाइस, ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले, एयर कंडीशनर, क्लाइमेट कंट्रोल, सीट बेल्ट, सीट बेल्ट अलार्म, ओवर स्पीड इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, म्यूजिक कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटर मिलने की संभावना है।
अभी भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में tata motors का दबदबा है, टाटा कंपनी 70 फीसदी हिस्सेदारी के साथ देश की नंबर एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनी हुई है। टाटा के पास कम से कम कीमत में आने वाली कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं, इसमें Tata Tigor ev, Tiago ev और Nexon ev का नाम शामिल है।
इसके अलावा छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में MG Comet Ev, Citroen ec3 भी सेल्स के मामले में बेहतर परफॉर्म कर रही हैं। अगर आपका बजट बड़ा है तो Kia ev 6, Hyundai Kona ev, Mg ZS ev जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर रुख कर सकते हैं।