लॉन्च होने जा रही है Tata Nano Electric, एक चार्ज में देगी इतने किलोमीटर की रेंज

Harsh Singh
3 Min Read
tata nano electric

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (Tata motors) भारत में लगातार अपनी रेंज का विस्तार कर रही है, इसी कड़ी में एक खबर ये सामने आ रही है की टाटा ने सालों पहले लॉन्च हुई नैनो (tata nano) को भी इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर विकसित करने का फैसला किया है। ये कार पहले की ही तरह छोटी हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

टाटा नैनो अपने समय की सबसे सस्ती कार थी और इसकी परफॉरमेंस भी बेहतर मानी गई थी, लेकिन कस्टमर्स में लंबे समय तक अपनी पहचान न बना पाने के कारण इसे बंद होना पड़ा। कई बार नैनो में आग लगने की ख़बरें भी सामने आ रही थीं, हालाँकि कंपनी इस बात को सिरे से नकारती है की नैनो में आग लगती है। उनका कहना है की ये सिर्फ एक साजिस है, ताकि टाटा के नाम को कमजोर किया जा सके।

चलिए बात टाटा नैनो इलेक्ट्रिक में मिलने वाली खूबियों की करते हैं। संभावित तौर पर कार के जिन फीचर्स के बारे में बात हो रही है, उनमें रेंज, सिटिंग, कम्फर्ट, सेफ्टी और फीचर्स शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनो इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 300km तक की रेंज देने की क्षमता लेकर आ सकती है, बात चरिंग टाइम की करें तो इसके लिए 6 से 7 घंटे का समय लग सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है की कंपनी इसके साथ फ़ास्ट चार्जिंग का विकल्प भी लेकर आने वाली है।

ये भी पढ़ें: 403 शब्दों में समझें Renault Kiger के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

चार से पांच सीटर नैनो में कम्फर्ट स्तर को बेहतर बनाने के लिए एयर कंडीशनर, हीटर, अडजस्टेबल सीट्स, हेडरेस्ट, रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट और 200 लीटर तक का लगेज स्पेस दिया जा सकता है। सेफ्टी के लिए पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रैश सेंसर और सीट बेल्ट की सुविधा दी जा सकती है।

पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोस, अलॉय व्हील्स, Power Boot, अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), एक्सेसरी पावर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet) और वैनिटी मिरर (Vanity Mirror) जैसी खूबियां भी कार में दी जा सकती हैं। इसकी कीमत दस लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।