कंपास और मेरिडियन एसयूवी की कीमतों में जीप इंडिया ने बढ़ोतरी कर दी है। आप भी अगर इस गाड़ी को खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए बड़े काम की है। जी हां, क्योंकि इस खबर के माध्यम से आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसकी नई कीमतों के बारे में पूरी जानकारी, तो चलिए जानते हैं –
जानकारी के मुताबिक़ जीप कंपास की कीमत अब 21.73 लाख रुपये से शुरू होती है और कंपास स्पोर्ट एमटी, लिमिटेड (ओ) एमटी, और एस (ओ) एमटी की कीमतों में तक़रीबन 29,333 रुपये, 35,000 रुपये और 38,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
वहीं मेरिडियन एसयूवी की बेस कीमत 33.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और लिमिटेड (O) 4×4 AT वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपये तक अधिक है। इसके साथ ही S (O) 4×4 AT 43,000 रुपये तक महंगा हो गया है।
ये भी पढ़ें: लॉन्च होने जा रही है Tata Nano Electric, एक चार्ज में देगी इतने किलोमीटर की रेंज
दूसरी ओर मेरिडियन के 4×2 वेरिएंट की कीमतें 42,000-48,000 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं। लिमिटेड (ओ) 4×4 एटी और लिमिटेड प्लस एटी ट्रिम्स की कीमत अब 51,000 रुपये अधिक कर दी गई है। इसके अलावा अपलैंड संस्करण की कीमत में भी 3.14 लाख रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
अब अगर इसमें होने वाले बदलाव की बात करें तो जीप कंपास अब 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं है और मेरिडियन का बेस ‘लिमिटेड’ ट्रिम भी बंद कर दिया गया है। ये दोनों एसयूवी अब 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हैं जो कि 168 बीएचपी और 350 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। इसके अलावा इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं एसयूवी में विकल्प के तौर पर 4-व्हील ड्राइव भी मिलता है।
आपको जानकारी दे दें कि इस साल की शुरुआत में इंडिया ने कंपास पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया था, जबकि कुछ हफ्ते पहले मेरिडियन के वैरिएंट लाइनअप में भी फेरबदल देखने को मिला था। जहां कंपास 5-सीटर है तो वहीं मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी है।