Jeep Compass और Meridian की क़ीमत में की गई बढ़ोतरी, जानें अब कितने में ख़रीद सकते हैं ये एसयूवी

Harsh Singh
3 Min Read
jeep

कंपास और मेरिडियन एसयूवी की कीमतों में जीप इंडिया ने बढ़ोतरी कर दी है। आप भी अगर इस गाड़ी को खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए बड़े काम की है। जी हां, क्योंकि इस खबर के माध्यम से आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसकी नई कीमतों के बारे में पूरी जानकारी, तो चलिए जानते हैं –

जानकारी के मुताबिक़ जीप कंपास की कीमत अब 21.73 लाख रुपये से शुरू होती है और कंपास स्पोर्ट एमटी, लिमिटेड (ओ) एमटी, और एस (ओ) एमटी की कीमतों में तक़रीबन 29,333 रुपये, 35,000 रुपये और 38,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं मेरिडियन एसयूवी की बेस कीमत 33.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और लिमिटेड (O) 4×4 AT वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपये तक अधिक है। इसके साथ ही S (O) 4×4 AT 43,000 रुपये तक महंगा हो गया है।

ये भी पढ़ें: लॉन्च होने जा रही है Tata Nano Electric, एक चार्ज में देगी इतने किलोमीटर की रेंज

दूसरी ओर मेरिडियन के 4×2 वेरिएंट की कीमतें 42,000-48,000 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं। लिमिटेड (ओ) 4×4 एटी और लिमिटेड प्लस एटी ट्रिम्स की कीमत अब 51,000 रुपये अधिक कर दी गई है। इसके अलावा अपलैंड संस्करण की कीमत में भी 3.14 लाख रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

अब अगर इसमें होने वाले बदलाव की बात करें तो जीप कंपास अब 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं है और मेरिडियन का बेस ‘लिमिटेड’ ट्रिम भी बंद कर दिया गया है। ये दोनों एसयूवी अब 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हैं जो कि 168 बीएचपी और 350 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। इसके अलावा इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं एसयूवी में विकल्प के तौर पर 4-व्हील ड्राइव भी मिलता है।

आपको जानकारी दे दें कि इस साल की शुरुआत में इंडिया ने कंपास पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया था, जबकि कुछ हफ्ते पहले मेरिडियन के वैरिएंट लाइनअप में भी फेरबदल देखने को मिला था। जहां कंपास 5-सीटर है तो वहीं मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी है।

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।