Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी

भारत में इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई सरे ऑटोमोबाइल कंपनिया अपनी ईवी कार्स लांच कर रही है ऐसे में रेनॉल्ट (Renault) कैसे पीछे रह सकती है। हाल ही खबर आयी है की रेनॉल्ट ZOE ई-स्पोर्ट कॉन्सेप्ट कार लांच कर रही है। जिसको कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है।

लुक की बात करे तो कार सैटिन ब्लू बॉडीवर्क के साथ सी-शेप लाइटिंग सिग्नेचर और रेनॉल्ट डायमंड को वर्टिकल और बैक-लिट ट्रीटमेंट के साथ काफी खूबसूरत है। कार की लंबाई 4,087 mm, चौड़ाई 1,787 mm, ऊंचाई 1,562 mm और व्हीलबेस 2.59 m है साथ ही इसमें 338 लीटर का बूटस्पेस भी मिल सकता है।

रेनॉल्ट (Renault) ZOE EV में 52kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है जो 245 Nm के पीक टॉर्क के साथ 133 bhp की पावर जेनरेट करता है। इसकी ड्राइविंग रेंज 395 किमी होने का दावा किया गया है। इस बैटरी पैक को DC फास्ट चार्जर से केवल 70 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि AC यूनिट को लगभग 9-10 घंटे लगते हैं।

कार के अंदर के इंटीरियर में एडवांस डिज़ाइन किये हुए केबिन के साथ आटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीटें, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, डैशबोर्ड में 12V सॉकेट, हाइट अडजस्टेबल लेदर स्टीयरिंग व्हील, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ISOFIX, दरवाज़े के पैनलों में नरम आर्मरेस्ट है। साथ ही, इलेक्ट्रिक रियर विंडो, फॉग लाइट,रियर वाइपर,डोर मिरर, आटोमेटिक हेडलाइट, आटोमेटिक रेन सेंसिंग वाइपर,हीटिड रियर विंडस्क्रीन, शार्क फिन एंटीना, हाई बीम असिस्ट,शार्क फिन एंटीना, इमरजेंसी ब्रेकिंग,सी-शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ फुल एलईडी हेडलैंप है।

ये भी पढ़ें: भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है

ड्राइविंग को कम्फ़र्टेबल बनाने के लिए पावर स्टीयरिंग, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर,ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, Apple CarPlay और Android Auto,रेनॉल्ट ऐप कनेक्टिविटी, लेन कीपिंग असिस्टेंट, 10″ TFT, इमरजेंसी कॉल, हैंड्स-फ़्री पार्किंग, ओवर स्पीड वार्निंग, नेविगेशन और वाईफाई स्मार्टफोन के साथ कनेक्टेड 9.3″ डिस्प्ले है। कार में आपके एंटरटेनमेंट के लिए 6 स्पीकर्स, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, 2 USB सॉकेट, DAB रेडियो दिए गए है।

कार में ग्राहकों के सेफ्टी के लिए रिमोट सेंट्रल लॉकिंग,आटोमेटिक डोर लॉकिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजन इम्मोबिलाइज़र, हैंड्स फ्री रेनॉल्ट कार्ड, सीटबेल्ट, रियर डिस्क ब्रेक, सीटबेल्ट वार्निंग, आटोमेटिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर,एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ड्राइवर एयरबैग, ESP, क्रिटिकल स्लाइडिंग वेलोसिटी अंडरस्टीयर कंट्रोल, एंटी-स्लिप ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे अपडेटेड फीचर्स है। इतने सारे खूबियों के साथ इस कार की कीमत काफी बजट में होगी जो 8 लाख रूपए बताई जा रही है।