Site icon Motor Radar

Lectrix EV ने लड़कों और लड़कियों के लिए लॉन्च किया किफायती ई-स्कूटर, एक बार चार्ज पर 98 किमी की रेंज

Lectrix LXS 2.0 E Scooter launched

Lectrix LXS 2.0 E Scooter launched

कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ग्राहक शोरूमों में उमड़ रहे हैं। इसी मांग का फायदा उठाते हुए लेक्ट्रिक्स ईवी (Lectrix EV) भी मैदान में आ गई है। भारतीय कंपनी ने LXS 2.0 नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर लगातार 98 किलोमीटर तक चल सकती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

Lectrix LXS 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

लेक्ट्रिक्स को लगता है कि LXS 2.0 ई-स्कूटर खरीदारों को तीन मोर्चों – रेंज, गुणवत्ता और मूल्य से संतुष्ट कर देगी। लॉन्च के तुरंत बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। डिलीवरी अगले महीने यानी मार्च से शुरू हो जाएगी। नया लॉन्च किया गया LXS 2.0 कंपनी के पोर्टफोलियो में LXS 3.0 से नीचे स्पेसिफिकेशन है।

ये भी पढ़े- TVS iQube New के आते ही हरिद्वार निकली OLA? अब कभी नहीं आने से पहले…

नए स्कूटर में BLDC हब मोटर और 2.3 kWh बैटरी पैक दिया गया है। Lectrix LXS 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मुख्य फीचर्स में 25-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, 90/110 सेक्शन फ्रंट के साथ 10-इंच व्हील और 110/90 सेक्शन रियर टायर शामिल हैं।

साथ ही, कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर LXS 2.0 पर 3 साल/30,000 किमी (जो भी पहले हो) की वारंटी दे रही है। एंटी थेफ्ट सिस्टम, इमरजेंसी एसओएस, डोरस्टेप सर्विस से फीचर्स से खरीदारों की चिंताएं कम होंगी। भारत में वर्तमान में 10,000 से अधिक लेक्ट्रिक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़कों पर हैं।

Latest Post-

Exit mobile version