भारतीय बाजार में पिछले दो वर्षों से देखा गया है कि ईवी की डिमांड दिन पर दिन बढ़ते जा रही है। इसको लेकर वाहन निर्माता कंपनियां भी तेजी से काम कर रही है। बाजार में आए-दिन दमदार ईवी लॉन्च हो रही है। जब भी ईवी की बात आती है तो होंडा सबसे आगे रहने वाली कंपनी में से एक है। तो वहीं दूसरी तरफ भारत में होंडा सबसे अधिक स्कूटर की सेल करने के मामले में भी नंबर एक पर है।
Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
जापान की वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अधिक फोकस करना शुरू कर रही है। Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा कंपनी ने सितंबर 2022 में की थी। इसको पेश करने का मकसद कंपनी का सिर्फ युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करना था । कम दूरी की यात्रा वाले ग्राहकों को ये स्कूटर काफी पसंद आएगा। इस दोपहिया होंडा EM1 को इलेक्ट्रिक मोपेड कहा जाता है। इसलिए इसके नाम में ‘ईएम’ भी शामिल है। आपको बता दें, कंपनी ने जो हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है वो ‘होंडा मोबाइल पावर पैक ई’ लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है। जो 1.47 kWh बैटरी पैक के साथ आती है। जिसका वजन 10.3 किलोग्राम है। इसके बैटरी को चार्ज करने के लिए 270W का एसी चार्जर दिया गया है।
बार -बार बैटरी को चार्ज करने की परेशानी खत्म
इस स्कूटर में 270W एसी चार्जर है जो 6 घंटे में फुल चार्ज होता है। कंपनी अपने ग्राहकों को एक विस्तार में बैटरी पैक नेटवर्क प्रदान करती है। इसके साथ अगर आवश्यक हो तो यह बदले में एक और चार्ज बैटरी प्रदान करती है। इसके कारण आपको बार -बार चार्जिंग की समस्या से निजात मिल जाएगा।
Honda EM1: 45 की स्पीड
इसके स्पीड को लेकर वाहन निर्माता कंपनी ये दावा करती है कि ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। रेंज की बात करें तो ये एक बार फुल चार्ज में 48 km तक की दूरी भी तय कर सकता है। इसमें फीचर्स के तौर पर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, कॉम्बी ब्रेकिंग, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलता है।
Latest Post-
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक