दिल्ली सरकार का इतना तगड़ा प्लान! 2025 तक दिल्ली की 80 प्रतिशत बसें होंगी इलेक्ट्रिक, गवर्मेंट को मिला टाटा का सपोर्ट

Jaya Singh
3 Min Read
80 Percent Of Delhi DTC Bus Fleet To Go Electric By 2025

भारतीय बाजार में जितनी तेज़ी से इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड बढ़ते जा रही हैं उतने ही तेजी से सरकार इलेक्ट्रिक के सेगमेंट में भी काम कर रही हैं। आपको बता दें दिल्ली में जी-20 की बैठक से पहले डीटीसी (DTC) के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों के (Electric Buses) शामिल होने का सिलसिला काफी तेजी से आगे बढ़ते जा रहा है। वहीं इसी के दौर में 200 और इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं जुलाई के पहले सप्ताह में ये बसें दिल्ली की सड़कों पर चलने भी लगेंगी।

आपको बता दें, दिल्ली सरकार (Delhi Government) के बजट में इस साल के अंत तक 1500 नई इलेक्ट्रिक बसों को डीटीसी के बेड़े में शमिल करने का प्लान है। वहीं इसी को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स की लखनऊ डिपो से दिल्ली 200 नई इलेक्ट्रिक बसें पहुंचाई गई है।

ये भी पढ़ें- Renault: Kwid 800 एंट्री लेवल कार बंद? क्या रही वजह, जानिए पूरी बात यहां…

आपको बता दें टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। वहीं टाटा मोटर्स के लखनऊ प्लांट में इन बसों को दिल्ली भेजने के लिए पिछले कई दिनों से काम चल रहा था। दिल्ली पहुंचने के बाद से ही इन बसों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जब ये सब प्रोसेस खत्म हो जाएगा तब से बस चलने लगेंगी। आपको जानकर हैरानी होगी की 2025 तक दिल्ली की 80 प्रतिशत बसें बिजली से चलने वाली हो जाएंगी । जिसके कारण प्रदूषण को कम करने में काफी मदद मिलेंगी।

दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों से सफर होगा आसान

आपको बता दें दिल्ली सरकार के अनुसार 2025 तक दिल्ली की सड़कों पर 10,000 से ज्यादा बसें होंगी और उनमें से 80 फीसदी इलेक्ट्रिक से चलने वाली होंगी। वहीं सभी इलेक्ट्रिक बसें 12 मीटर लंबी एयरकंडिशंड और लो फ्लोर की हैं। सुविधा के रुप में इन इलेक्ट्रिक बस में आपको कई फीचर्स मिलेंगे जैसे – सीसीटीसी कैमरे, पैनिक बटन, एलईडी डिस्प्ले सिस्टम, महिलाओं के लिए पिंक सीट, वील चेयर रैंप, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए रिजर्व सीट मिलेंगी। इसके साथ ही इन बसों की चार्जिंग और मेंटिनेंस के लिए भी इनफ्रास्टक्चर भी तेजी से तैयार किया जा रहा है।

Latest Post-

Share This Article
Follow:
जया सिंह को मीडिया क्षेत्र में कुल 2 साल का अनुभव प्राप्त है, बिजनेस, टेक, मनोरंजन,खेल आदि पर लेख लिखती है। अब मोटर रडार में अपनी सेवा दे रही हैं, इनका मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।