भारत के टू व्हीलर मार्केट में हमेशा से स्कूटर का जोर रहा है। होंडा (Honda) ने सन 2000 में पहली बार एक्टिवा (Activa) स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, और तब से यह भारतीय लोगो का लोकप्रिय स्कूटर बना हुआ है। लेकिन कुछ समय से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ते हुए मांग को देखते हुए होंडा मोटर्स ने एक्टिवा (Activa ) का इलेक्ट्रिक संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की है। तो चलिए आज हम आपको बताते है, होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) स्कूटर की जानकारी पुरे डिटेल्स में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Activa Electric) स्कूटर बहुत ही पावरफुल होने वाली है, जो की शहरी लोगो को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa Electric Scooter) में 4 किलोवाट का मोटर मिलने वाला है, जो कि एक 60 वोल्ट के बैटरी से चलेगा। साथ ही होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) में लीथियम आयन बैटरी मिलने वाला है, जो की फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है, जो 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जायेगा। बात करे इसके रेंज की तो एक बार फुल चार्ज करने पे यह स्कूटर 120 किलोमीटर तक चल सकता है। बात करे इसके ब्रेक सिस्टम की तो इसमें कॉम्बी ब्रेक मिलने वाला है। एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Activa Electric) स्कूटर का टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाला है।
ये भी पढ़े- Charging Infrastructure: देश में Electric Vehicles के लिए चार्जिंग स्टेशन, जानिए किस शहर में कितने…
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa Electric Scooter) डिज़ाइन

होंडा मोटर (Honda Motor) भारतीय युथ को ध्यान में रखकर इस स्कूटर को मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दे सकता है, जो की बहुत ही आकर्षक होगा। इसमें ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर होगा जो की इस स्कूटर को ज्यादा पावर देगा। बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें LED हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलने वाला है। साथ ही इसमें एंटी थेफ़्ट सिस्टम भी मिलने वाला है, जिससे स्कूटर को चोरी के खतरे से बचाया जा सकता है। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Activa Electric) स्कूटर के कीमत की बात करे तो रिपोर्ट्स के अनुसार 1.10 लाख रूपए होने की उम्मीद है।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa Electric Scooter) फीचर
एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Activa Electric) स्कूटर में कई सारे स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले है, जैसे कि स्मार्ट की, जो की बिना चाबी के आपको स्कूटर को स्टार्ट और स्टॉप करने में मदद करेगा। इसके अलावा, इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी भी मिलने वाला है, जिससे आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने स्मार्टफोन से ऑपरेट कर सकते है। होंडा का दावा है की एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Activa Electric) मेंटेनेंस फ्री स्कूटर होने वाली है। होंडा मोटर (Honda Motor) इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च से पहले कई सारे कंपनियों से चार्जिंग पॉइंट और बैटरी स्वैपिंग के लिए साझेदारी (Partnership) कर रही है, जिसे स्कूटर मालिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से चार्ज कर सके।
Latest Post-
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका