दिल्ली के शोरूम से लॉन्च होगी Bajaj Pulsar Electric! जानिए कितना है रेंज

Bajaj Pulsar Electric: बजाज मोटर कंपनी के तरफ से एक बड़ी सूचना दी जा रही है। दरअसल, बजाज मोटर कंपनी के सूत्रों का कहना है कि कंपनी एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि इस स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी साल 2024 के दिसंबर या नवंबर महीने में लॉन्च कर सकती है।

क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है इसके डिजाइन का काम फिलहाल खत्म हो चुका है और कंपनी इसको लेकर के जल्द ही आधिकारिक तौर पर भी सूचना प्रदान करेगी। हालांकि, कई सूत्रों का यह भी मानना है कि यह कोई नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक नहीं बल्कि बजाज की मौजूदा और भारत की सबसे पॉपुलर बाइक पल्सर की इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन हो सकती है।

फिलहाल, इसको लेकर के भी कंपनी की ओर से किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अभी जो भी खबरें बताई जा रही है यह सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से बताई जा रही है। आगे मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको तमाम प्रकार की नई चीजे देखने को मिल सकती है। वहीं, इसके मॉडल में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता है। यानी कि इसका मॉडल मौजूदा बाइक की तरह ही हो सकता है।

Bajaj Pulsar Electric की बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक में आपको लगभग 13 kwh की बैटरी देखने को मिल सकती है। जिसमें कि लगभग 4000-5000 वाट के मोटर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इस बैटरी के चार्जिंग के बारे में कहा जा रहा है कि इसे फुल चार्ज होने में लगभग 6.20 से 7 घंटे का समय लग सकता है।

आगे इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक के रेंज की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी के सूत्रों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि एक फुल चार्ज में यह बाइक लगभग 170 से 200 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकता है।

ये भी पढ़ें: Nissan Magnite और Tata Punch को जानने के बाद ही खर्च करें मेहनत से कमाए पैसे

Bajaj Pulsar Electric की फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको तमाम प्रकार की नई फीचर्स जैसे कि मोबाइल कनेक्टिविटी, USB मोबाइल चार्जर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, नेविगेशन, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दी सकती है।

Bajaj Pulsar Electric की कीमत

क्योंकि कंपनी कि यह एक इलेक्ट्रिक बाइक होगी इसीलिए मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि इसक बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.30 लाख रुपए हो सकती है।

Latest posts:-