अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं और बजट 10 से 12 लाख रुपये के बीच है तो इस आर्टिकल में Nissan Magnite और Tata Punch के बारे में दी जाने वाली जानकारी के बाद अपने लिए एक बेहतर विकल्प का चयन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में इन दोनों कारों के फीचर्स और कीमत की बात होगी, इससे आपको इनकी ताकत और परफॉरमेंस के बारे में सही अंदाजा लगाने में सहूलियत होगी। आगे बढ़ें उससे पहले बता दें की इस आर्टिक्ल में Nissan Magnite के Turbo CVT XV Premium Opt DT और Tata Punch के Creative Flagship AMT DT को शामिल किया गया है।
999 सीसी HRA0 1.0 TURBO PETROL इंजन के साथ आने वाली magnite में 2200-4400rpm पर 152Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है, इसके साथ कार में 5000rpm पर 98.63bhp की पावर देने की क्षमता भी है। इसे CVT ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। टाटा पंच में 1199 सीसी का 1.2 l Revotron Engine दिया हुआ है, ये इंजन 86.63bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ पांच स्पीड गियर ट्रांसमिशन मिलता है।
सस्पेंशन और ब्रेक
Nissan Magnite के फ्रंट और रियर में क्रमशः Mac Pherson strut with Lower Transverse link और Twin tube telescopic shock absorber सस्पेंशन मिलता है। टाटा पंच के फ्रंट में Independent, Lower Wishbone, Mcpherson Strut With Coil Spring और रियर में Semi-independent Twist Beam With Coil Spring And Shock Absorber सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग के मामले में दोनों ही गाड़ियां एक जैसी हैं, दोनों के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।
ये भी पढ़ें: नए अवतार में नजर आने वाली है TVS Victor 125, इंजन की खूबियां करेंगी हैरान
- पावर स्टीयरिंग (Power Steering)
- पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows Front)
- पावर विंडोस रियर (Power Windows Rear)
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control)
- रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest)
- मल्टिफंक्शन स्टीयरिंग व्हील (Multifunction Steering Wheel)
- क्रूज कंट्रोल (Cruise Control)
- स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री (Smart Access Card Entry)
- एयर कंडीशनर (Air Conditioner)
- हीटर (Heater)
- अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering)
- कीलेस एंट्री (KeyLess Entry)
- फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery)
- ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment)
- डिजिटल क्लॉक (Digital Clock)
- डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer) और
- ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल ईको (Driving Experience Control Eco)
ये वो फीचर्स हैं जो दोनों ही कारों में मिलते हैं, हालांकि इनके अलावा भी काफी कुछ खास लेकर आती हैं punch और magnite. 11.02 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत Nissan Magnite के साथ बेहतर मानी जा सकती है, हालांकि Tata Punch को मात्र 10.10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं।
Latest posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट