Bajaj लेकर आने वाला है electric bike, रेंज में देगा simple one को मात

Harsh Singh
3 Min Read
bajaj-electric-bike

Bajaj electric bike: लोग आजकल पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों के चलते इलेक्ट्रिक कार और बाइक खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड भारत में काफी अधिक देखने को मिल रही है। अब कुछ पुरानी कंपनी जैसी- बजाज, TVs और हीरो भी अपनी कई टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च कर चुके हैं। हालांकि इनके तरफ से इलेक्ट्रिक बाइक को फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है। अब इस सेगमेंट में Bajaj आज अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में उतारने वाली है जो कि डिस्कवर नाम से लांच हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक़ बजाज को इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में अभी तक सफलता नहीं मिली है और यही कारण है कि वह बाइक लॉन्च करके कुछ नया करने की कोशिश में है। कंपनी जल्द ही अपने इस नए इलेक्ट्रिक बाइक बारे में ऐलान भी कर सकती है, लेकिन इससे पहले आज हम आपको इसके कुछ खास फीचर और रेंज के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देने जा रही है। बजाज अपनी इस नई बाइक में कई स्मार्ट फीचर्स जैसे कि ऑडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, नेविगेशन, रियल टाइम रेंज, बैटरी इंडिकेटर, लो पावर अलर्ट भी दिया जाएगा। वहीं फुल चार्ज होने में बाइक को 6 से 7 घंटे का समय लगने वाला है और इसके बाद 150 किलोमीटर तक का रेंज देगी।

ये भी पढ़ें: भारतीय कस्टमर्स के नसीब में नहीं है Maruti Suzuki Jimny Rhinos Editon, फीचर्स बने सूरमा

जानकारी ये भी मिल रही है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ भी आने वाली है। इसके ज़रिए चार्जिंग टाइम इसका बहुत ही कम हो जाएगा। आपको इसमें भी ओला स्कूटर्स के जैसे डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल ABS दिया जा सकता है। हालांकि इसके डिजाइन को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक आपको मिलेगा। वहीं यह IP 67 रेटिंग के साथ मार्केट में आने वाला है। इसके अलावा बजाज अपनी इस नई बाइक पर 5 साल तक की वारंटी देगी। साथ ही आपको 2 साल तक की एक्सीडेंटल वारंटी भी देने जा रही है।

Latest posts:-

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।