Site icon Motor Radar

kawasaki की इन इलेक्ट्रिक बाइक्स पर आया अमेरिकी लड़कियों का दिल? जानिए क्यों

kawasakai

kawasakai

कई कंपनियां धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक बाइक्स की ओर रुख कर रही हैं। उस लिस्ट में कावासाकी का नाम भी जुड़ गया है। ये कंपनी जल्द ही दो इलेक्ट्रिक बाइक्स को लेकर आने वाली है, इनका नाम e-1 और Z e-1 है। कावासाकी अपनी स्पोर्ट्स बाइक के लिए जानी जाती है और अपनी इसी पहचान को कायम रखते हुए कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी आ रही है। दोनों बाइक्स में दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जोकि सभी को पसंद भी आ रहे हैं।

आइए जानते हैं कावासाकी की इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमत और फीचर्स के बारे में। दोनों बाइक्स में 1.5kWh की क्षमता वाला रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल रहा है। इसे चार्जिंग के लिए निकाला भी जा सकता है और जो दावा किया गया है उसके मुताबिक सिंगल चार्ज में ये बाइक्स बड़े आराम से 72 किमी की रेंज दे सकती हैं। बैटरी को चार्ज करने में 3.7 घंटे का समय लगता है, आने वाले सैमी में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। इस बैटरी से बाइक्स को 9 किलोवाट की पावर मिलेगी।

कावासाकी निंजा ई-1 बाइक की टॉप स्पीड 84 किमी प्रति घंटा है, जोकि इलेक्ट्रिक सेगमेंट के हिसाब से काफी सही है। Z e-1 बाइक की टॉप स्पीड 79 किमी प्रति घंटा है। कावासाकी स्पोर्ट्स में एक बटन दिया गया है जिसे दबाने से स्पीड बढ़ जाएगी, इसके लिए एक खास ई-बूस्ट फ़ंक्शन मिलेगा। जिसके इस्तेमाल से बाइक की स्पीड 105 किमी प्रति घंटे (रोड मोड) और 72 किमी प्रति घंटे (इको मोड) तक पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें: मात्र 25,000 रुपये में Tata Safari और Harrier को अपना बनाने का आखिरी मौका!

इस फीचर की एक कमी भी है और वो ये की बाइक 35 फीसदी से कम चार्ज होने पर ये काम नहीं करेगा। फिर बाइक अपने आप ईको मोड पर स्विच हो जाएगी, ताकि कठिन समय में सहूलियत हो। बाइक राइड के समय ब्रेकिंग के लिए कावासाकी ने दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। फीचर्स की बात करें तो इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी डिस्प्ले की सुविधा दी हुई है।

कीमत

कावासाकी द्वारा इन बाइक्स को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया है, दाम की बात करें तो इन्हें 6.32 लाख रुपये और 6.07 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत खरीद सकते हैं। ये इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च होगी या नहीं, इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है।

Latest posts:-

Exit mobile version