इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa iPraise plus देता है 139 km की रेंज, और फीचर्स के मामले में तो आप हैरान रह…

देश में Electric Scooter की मौजूदा रेंज में ऐसे कुछ ही ई- स्कूटर्स हैं जोकि 100 से 200 किमी तक की रेंज आपको देने का दावा करते हैं। और जिसमें से आज हम बात करेंगे इलेक्ट्रिक टू -व्हीलर बनाने वाली कंपनी Okinawa Autotech के सबसे पॉपुलर ई -स्कूटर Okinawa iPraise plus के बारे में, जोकि अपनी रेंज के अलावा अपनी कीमत के साथ- साथ अपने फीचर्स और डिजाइन के लिए भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। और अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में जानने के शौकीन हैं या फिर अपने लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो ये ई-स्कूटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं, इस इलेक्ट्रिक ओकिनावा आई प्राइस प्लस की कीमत से लेकर इसकी रेंज, फीचर्स, बैटरी और टॉप स्पीड सहित इसकी कंप्लीट डिटेल के बारे में…

Okinawa iPraise plus कीमत
आपको बता दें कि ओकिनावा ऑटोटेक कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,13,023 रुपये तक की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ बाजार में पेश किया है। और ऑन रोड होने पर इस स्कूटर की यह कीमत 1,17,506 रुपये तक हो जाती है।

Okinawa iPraise plus बैटरी और पावर
अब अगर इस ई-स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इस ओकिनावा आई प्राइस प्लस में आपको 3.3 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। और इस बैटरी पैक के साथ ही 2500 W पावर वाली मोटर को भी इसमें जोड़ा गया है। जोकि बीएलडीसी टैक्निक पर बेस्ड है। और साथ ही इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि यह नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर सिर्फ 4 से 5 घंटे में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।

ये भी पढ़ें: Mahindra XUV400 EV देगी शानदार रेंज; जानें फीचर्स और कलर ऑप्शन्स!

Okinawa iPraise plus रेंज और स्पीड
अब इस ई- स्कूटर की रेंज और स्पीड के बारे में बात की जाए तो उसे लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर आपको 139 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। और इस रेंज के साथ ही आपको 58Km/Hour तक की टॉप स्पीड भी मिल जाती है।

Okinawa iPraise plus ब्रेकिंग सिस्टम
बता दें कि ओकिनावा कंपनी ने इस ई- स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील्स में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन आपको दिया है। और इसके साथ ही इसमें अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर को भी जोड़ा गया है।

Okinawa iPraise plus फीचर्स
अब अगर इस ई-स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इस लंबी रेंज वाले स्कूटर में फीचर्स की भी एक लंबी लिस्ट आपको मिल जाती है, नेविगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलईडी हेड लाइट, रिमोट स्टार्ट, जिसमें डिजिटल क्लॉक, डीआरएल,पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गॉज, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स आपको दिए गए हैं।

वहीं, इस ई- स्कूटर में दिए गए एडिशन फीचर्स की बात की जाए तो इसमें साइड असिस्टेंस, मोबाइल एप्लिकेशन,ऑटो कट वाला माइक्रो चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक लीवर, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को कंपनी ने आपको दिया है। अब अगर ऐसे में आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Latest posts:-