Hyundai Exter vs Maruti FRONX: लॉन्च के कुछ महीने के अंदर ही Hyundai Exter और Maruti FRONX देश की टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल ही चुकी हैं और आज इन्ही के बारे में आपको डीटेल जानकारी देने वाले हैं, इसके साथ जानेंगे उन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जो अपनी परफॉरमेंस से सभी को हैरान कर रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या खास लेकर आ रही हैं Hyundai Exter और Maruti FRONX अपने साथ।
इंजन
चार सिलिंडर 1197 सीसी डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली Hyundai Exter में 1.2L Kappa Petrol इंजन दिया गया है, ये इंजन 81.80bhp तक की पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं Maruti FRONX में तीन सिलिंडर 998 सीसी डिस्प्लेसमेंट वाला 1.0L Turbo Boosterjet इंजन मिलता है, ये इंजन 98.69bhp की पावर और 147.6Nm का टॉर्क देता है। फ्रॉन्क्स में 6-Speed AT गियर ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि एक्सटर में पांच स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन मिलता है।
परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के मामले में ये दोनों ही गाड़ियां अपने सेगमेंट में दमदार नजर आ रही हैं, इन्हें BS VI 2.0 एमिसन नॉर्म्स पर तैयार किया गया है। बात माइलेज और फ्यूल टैंक की करें तो Hyundai Exter में 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और 19.2 kmpl का माइलेज कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है। fronx में भी 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसमें 20.01 kmpl का माइलेज मिलता है।
कम्फर्ट फीचर्स
सफर को आरामदायक बनाने के लिए कार में कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं, इसके साथ
- पावर स्टीयरिंग (Power Steering)
- पावर विंडोस (Power Windows)
- एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet)
- रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest)
- अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest)
- रियर एसी वेंट्स (Rear AC Vents)
- मल्टिफंक्शन स्टीयरिंग व्हील (Multifunction Steering Wheel)
- क्रूज कंट्रोल (Cruise Control)
- पार्किंग सेंसर्स (Parking Sensors)
- इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start Stop Button) और
- स्टीयरिंग व्हील गियरशिफ्ट पैडल (Steering Wheel Gearshift Paddles) उपलब्ध है।
कीमत
Hyundai Exter (SX Opt Connect DT AMT) भारतीय बाजार में 10.10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है, नई दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 11.83 लाख रुपये तक जा सकती है, बात रही Maruti FRONX (Alpha Turbo DT AT) की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.13 लाख रुपये है, इसकी ऑन रोड कीमत 15.33 लाख रुपये तक जा सकती है।