अगर आप भी अपने रोज के काम के लिए splendor बाइक लेने की सोच रहे हैं और नई बाइक के लिए बजट नहीं हो पा रहा है तो बिलकुल सही जगह आए हुए हैं। आज हम आपको पांच ऐसी पुरानी स्प्लेंडर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत नई बाइक से काफी कम है लेकिन देखने में ये बिलकुल भी पुरानी नजर नहीं आती हैं। आगे बढ़ने से पहले बता दें की निचे दी जाने वाली सभी जानकारियां droom नाम की वेबसाइट से ली गई हैं, वहां लिस्ट की गई जानकारी के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है, ऐसे में चयन से पहले अपने स्तर की जांच अवश्य कर लें।
ड्रूम पर लिस्ट Hero Splendor Plus 100cc 2020 मॉडल को 55,000 रुपये कैश देकर खरीद सकते हैं, अगर आप यहां भी फाइनेंस प्लान की सुविधा देख रहे हैं तो वो भी उपलब्ध है। इस प्लान के मुताबिक बाइक को 1,394 रुपये की मासिक emi देकर खरीद सकते हैं। फाइनेंस प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी वेबसाइट से जान सकते हैं। 27,212 किलोमीटर चल चुकी ये बाइक गुडगाँव RTO में रजिस्टर है।
Hero Splendor Plus 100cc 2019 मॉडल को ड्रूम के माध्मय से बेचा जा रहा है, यहां इसकी कीमत 55,160 रुपये तय की गई है। लिस्टिंग के बाद से बाइक की कीमत को दो बार कम किया जा चुका है। बाइक ओनर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 27,663 किलोमीटर चल चुकी ये बाइक अभी भी 45 से 50 के करीब माइलेज देती है। इसके साथ ड्रूम की ओर से कोई भी फाइनेंस प्लान नहीं जारी किया गया है।
18,002 किलोमीटर चल चुकी Hero Splendor Plus i3s 2020 को खरदीने के लिए 55,000 रुपये लगने वाले हैं, इसके साथ कंपनी कोई भी फाइनेंस प्लान नहीं दे रही है, लेकिन इसकी कंडीशन देखने में काफी सही नजर आ रही है। Gurugram RTO में रजिस्टर इस बाइक के ओनर ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक बाइक में 81kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है, हालांकि खुद कंपनी भी ये माइलेज दावा नहीं करती है।
Hero Splendor Plus IBS i3S 100cc BS6 के 2021 मॉडल को खरीदने के लिए 65,010 रुपये लगने वाले हैं, अबतक इसे 11,867 किलोमीटर ड्राइव किया जा चुका है। Ghaziabad RTO में रजिस्टर इस मॉडल के साथ 55 Kmpl का माइलेज दावा किया गया है, इससे भी बड़ी बात ये की ड्रूम की ओर से फाइनेंस प्लान भी पेश किया जा रहा है। इस प्लान के अनुसार i3S 100cc BS6 के 2021 मॉडल को 1,673 रुपये की EMI देकर खरीद सकते हैं।