684 रुपये की EMI पर मिल रही है 90kmpl तक का माइलेज देने वाली Tvs की ये बाइक

मिडिल क्लास की पसंदीदा बाइक्स में शामिल Tvs sports अपने माइलेज की वजह से भी चर्चा में बनी रहती है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो कम से कम 74 हजार रूपए ऑन रोड लगने वाले हैं, लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं हो पा रहा है तो सेकेंड मॉडल को चुन सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको पांच ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें Droom पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है, जहां कीमत भी काफी कम नजर आ रही है।

TVS Sport 100cc 2016 मॉडल को ड्रूम पर 27 हजार रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है, यहां दी गई जानकारी के अनुसार बाइक को 18,230 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और अभी ये 85kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। फरीदाबाद RTO में रजिस्टर इस बाइक के साथ एक फाइनेंस प्लान भी पेश किया जा रहा है, जिसके मुताबिक आप 684 रुपये की मासिक EMI देकर भी बाइक को खरीद सकते हैं।

55,160 रुपये में TVS Sport 110CC ES ALLOY 2022 मॉडल को खरीद सकते हैं, 95 Kmpl माइलेज का दावा लेकर आ रही इस बाइक को 14,753 किलोमीटर ड्राइव किया गया है। इसे गाजियाबाद से खरीदा जा सकता है। अगर आप इसे भी फाइनेंस पर खरीदने की सोच रहे हैं तो 1,420 रुपये की मासिक EMI का प्लान चुन सकते हैं।

TVS Sport Electric Start 2019 मॉडल को 37 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। 56,912 किलोमीटर चल चुकी इस बाइक में 95 Kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है, ऐसा बाइक ओनर द्वारा दी गई जानकारी में सामने आ रहा है। गुरुग्राम RTO में रजिस्टर इस बाइक को 938 रुपये की EMI देकर भी ख़रीद सकते हैं।

TVS Sport 110CC KS ALLOY BS6 2021 मॉडल को 47,000 रुपये में खरीद सकते हैं। 1,192 रुपये की EMI में उपलब्ध ये बाइक 18,617 किलोमीटर ड्राइव की जा चुकी है। बाइक मालिक के मुताबिक इसमें 80 से 90kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है।

इन बाइक्स को खरीदने से पहले आप अपने स्तर पर जांच करना न भूलें, संभव हो तो किसी बाइक के जानकार को भी इसके बारे में जरूर जानकारी दें, वो आपको सही विकल्प चुनने में मदद करेंगे।