39,400 रुपये में लेकर जाएं नई जैसी Bajaj Platina 100cc ComforTec Alloy, इतनी बनेगी emi

अगर कहें की किसी बाइक के नए मॉडल से ज्यादा उसके पुराने मॉडल को पसंद किया जाता है तो आप भी हैरान हो जाएंगे, लेकिन Bajaj Platina को लेकर ये बात सत्य नजर आती है। अभी हम आपको पांच ऐसी पुरानी प्लेटिना बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत तो कम है ही साथ में माइलेज भी नए के बराबर दे रही हैं। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें की इन बाइक्स को खरीदने से पहले अपने स्तर पर पूरी जांच पड़ताल अवश्य कर लें।

Bajaj Platina 100cc 2007 मॉडल की कंडीशन देखने में तो उतनी सही नहीं है, लेकिन परफॉरमेंस के मामले में ये आज भी तगड़ी है। बाइक ओनर दी गई जानकारी के मुताबिक बाइक को अबतक 70,000 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और आज भी इसमें 80 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज देने की क्षमता है। इस बाइक को ड्रूम पर पुणे से लिस्ट किया गया है।

37,000 रुपये में Bajaj Platina Alloy ES-100cc 2017 मॉडल की बिक्री की जा रही है, इसके साथ कोई भी फाइनेंस प्लान नहीं दिया जा रहा है। बाइक ओनर के मुताबिक अबतक इसे 24,341 किलोमीटर ड्राइव किया जा चुका है और ये 70 से 80kmpl के बीच का माइलेज देती है। दिल्ली की इस बाइक को शुरुआती समय में 56,487 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया था।

39,400 रुपये में मिल रही Bajaj Platina 100cc ComforTec Alloy 2019 को दिल्ली से बेचने के लिए लिस्ट किया हुआ है, और अभी तक इसमें 90 Kmpl का माइलेज देने की क्षमता है, ऐसा बाइक के मालिक का दावा है। इससे भी अच्छी बात ये है की ड्रूम कंपनी इसके साथ 1,014 रुपये की मासिक emi का फाइनेंस प्लान भी लेकर आ रही है।

Bajaj Platina 110cc ES Drum BS6 2021 के पुराने मॉडल को मात्र 53,190 रुपये में बेचा जा रहा है, ये बाइक अबतक 19,000 किलोमीटर ड्राइव की गई है और 70 से ऊपर का माइलेज भी देती है। अगर आप इतनी रकम नहीं जुटा पा रहे हैं तो इसका भी उपाय दिया गया है, ये उपाय है फाइनेंस प्लान। इस प्लान के मुताबिक बाइक को 1,369 रुपये की emi पर भी खरीद सकते हैं।