Site icon Motor Radar

MG ZS EV पर भारी छूट देख शोरूम में लगी भीड़, बुलानी पड़ी पुलिस!

mg-zs-ev

mg-zs-ev

जैसे-जैसे फेस्टिवल नजदीक आ रहे हैं, कार निर्माता कंपनियां भी अपने ऑफर जारी करने लगी हैं। कंपनियों की ओर से कार की कीमत पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, अभी आपको ऐसी ही एक कार पर मिल रही भारी छूट के बारे में बताने जा रहे हैं। इस कार को एमजी मोटर द्वारा काफी समय पहले लॉन्च किया गया था और दिवाली के मद्देनजर अब ऑफर का भी ऐलान कर दिया गया है।

कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार पर 2.30 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट देने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑफर को लंबी रेंज वाली MG ZS EV के साथ पेश किया गया है, यानी की अब कम कीमत में अच्छी दूरी तय करने मी सहूलियत होने वाली है। इस ऑफर के बारे में और मिली जानकारी के मुताबिक आप 31 अक्टूबर तक इसका लाभ ले सकते हैं। यानी की अभी भी आपके पास पुरे बीस दिन का समय बचा हुआ है।

छूट?

MG ZS EV भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट्स – एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो में बेची जाती है। सूचना के मुताबिक एक्साइट वेरिएंट पर 50,000 रुपये और एक्सक्लूसिव, एक्सक्लूसिव प्रो वेरिएंट पर 2.30 लाख और 2 लाख रुपये की भारी छूट दी जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है की डीलर से संपर्क करने पर कुछ अन्य ऑफर्स के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Tata Safari के नए अवतार को देखते ही Fortuner के खेमे में मची खलबली?

MG ZS EV रेंज और बैटरी

MG ZS EV भारत में बिकने वाली दमदार इलेक्ट्रिक कारों में से एक है, अबतक इसकी इसमें 50.3 kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल मोटर दिया है, जोकि अपनी ताकत से सभी को हैरान कर रहा है। यह 174hp की पावर और 280nm का तगड़ा टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता लेकर आता है।

दावे के मुताबिक फुल चार्ज पर यह कार 419 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है। यानी की सिंगल चार्ज में लंबी दूरी आसानी से तय हो जाएगी। बात रही चार्जिंग की तो 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर MG ZS EV 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में मात्र 1 घंटे का समय लेती है। फीचर्स और सुरक्षा के मामले में भी इस कार की कोई सानी नहीं है। MG ZS EV में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया हुआ है, जो पैसेंजर और ड्राइवर दोनों की सेफ्टी को शानदार बना देता है।

Latest posts:-

Exit mobile version