देश के टू-व्हीलर सेक्टर के बाइक वाले सेगमेंट में कम वजन वाली बाइक्स की एक काफी लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है। और इन बाइकों को इतनी बड़ी संख्या में पसंद किए जाने की खास वजह है उनकी ईज़ी हैंडलिंग है। और इस लाइटवेट फीचर की वजह से लोग इन बाइकों की जमकर खरीदारी करते हैं। और लोगों की इस पसंद को ही ध्यान में रखते हुए आज हम उन टॉप 3 बाइक्स की पूरी डिटेल आपको बताएंगे, जोकि अपनी कीमत के साथ- साथ अपनी शानदार माइलेज और कम वजन के लिए इस सेगमेंट में काफी ज्यादा सफलता इस समय हासिल कर रही हैं।
Hero HF 100
आपको बता दें कि हीरो एचएफ 100 बाइक इस सेगमेंट में मौजूद सबसे कम वेट वाली बाइक है। और सबसे कम वजन के साथ ही ये देश की सबसे कम बजट वाली बाइकों में से भी एक है। इस हीरो एचएफ 100 का कर्ब वेट 109 किग्रा. है और वहीं, हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है, कि ये बाइक 83 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। साथ ही हीरो एचएफ 100 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 55,450 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरु है। और यह कीमत ऑन रोड होने पर 67,544 रुपये तक हो जाती है।
TVS Sport
वहीं, अब अगर इस रेंज की दूसरी बाइक की बात की जाए तो कम वजन वाली बाइकों की इस लिस्ट में टीवीएस स्पोर्ट दूसरे नंबर पर है। जोकि अपनी कंपनी की भी एक काफी पॉपुलर बाइक है। और कंपनी द्वारा इसके दो वेरिएंट अब तक मार्केट में उतारे जा चुके हैं। वहीं, टीवीएस स्पोर्ट का कर्ब वेट 112 किग्रा है। अब अगर इसकी माइलेज की बात करें तो, कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 76.4 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। और इस माइलेज को ARAI द्वारा सेर्टिफाइड भी किया गया है। वहीं, अब इसकी कीमत की बात करें तो टीवीएस स्पोर्ट के बेस मॉडल की कीमत 64,050 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से सुरु है। और इसके टॉप मॉडल में जाने पर यह कीमत 67,543 रुपये तक हो जाती है।
ये भी पढ़ें: नई 2022 TVS Apache 160, Apache 180 लॉन्च, जानें फीचर्स…
Hero HF Deluxe
और इस रेंज में तीसरे नंबर की सबसे कम वजन वाली बाइक है, हीरो एचएफ डीलक्स जोकि अपने वजन के साथ ही कीमत और शानदार माइलेज को लेकर लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाती है। और अब तक इस बाइक के चार वेरिएंट कंपनी द्वारा मार्केट में उतारे गए हैं। वहीं, इस हीरो एचएफ डीलक्स का कर्ब वेट 112 किग्रा है। और इसकी माइलेज को लेकर दावा किया गया है कि ये बाइक आपको 83 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत 59,890 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)से शुरु है। और टॉप वेरिएंट में जाने पर यह कीमत बढ़कर 65,520 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक हो जाती है। तो ये थीं उन 3 बाइकों कि डिटेल जो आपको लाइटवेट के अलावा कम कीमत में दमदार माइलेज देती हैं। अब आप आसानी से अपनी पसंद के हिसाब से अपने लिए नई बाइक खरीद कर अपने घर ला सकते हैं।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा