TVS Motors ने मार्केट में पेश किया Marine Blue कलर थीम के साथ ये सुपर गुड लुकिंग NTORQ 125 Race Edition

देश में TVS Motors ने अपने 125 सीसी वाले सेगमेंट में मौजूद, एक पॉपुलर स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 के रेस एडिशन का न्यू वर्जन मार्केट में लॉन्च किया है। और जिसे नई कलर थीम यानी की मरीन ब्लू के साथ बाजार में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन के मरीन ब्लू कलर वाली थीम का वेरिएंट देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लग रहा है और साथ ही बहुत स्पोर्टी फील भी दे रहा है। और इस नए कलर थीम के अलावा भी इसके रेड-ब्लैक के साथ ही मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक ब्लू कलर थीम भी मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं।

बता दें कि टीवीएस मोटर्स द्वारा नए कलर थीम वाले टीवीएस एनटॉर्क रेस एडिशन वेरिएंट का बुकिंग प्रोसेस भी पूरे भारत में शुरू कर दिया गया है। कस्ट्यूमर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी इसे आसानी से बुक करा सकते हैं। वहीं, कंपनी के अनुसार इस स्कूटर का डिलिवरी प्रोसेस भी भारतीय मार्केट में जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

TVS NTORQ 125 Race Edition Marine Blue कीमत
अब अगर मरीन ब्लू कलर थीम वाले टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 87,011 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरु है।

TVS NTORQ 125 Race Edition Marine Blue इंजन और ट्रांसमिशन
वहीं, इस स्कूटर में आपको 124.8 सीसी का 4 स्ट्रोक के साथ 3 वाल्व और सिंगल सिलेंडर वाला इंजन उपल्ब्ध कराया गया है। और यह एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन टैक्निक पर बेस्ड इंजन 9.38 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें: जानें कौन-सी हैं India की Top 3, Lightweight Bikes, साथ ही कीमत में भी सस्ती हैं ये टॉप 3 बाइकें जो देंगी आपको 83 kmpl…

TVS NTORQ 125 Race Edition Marine Blue माइलेज
अब अगर इसकी माइलेज की बात की जाए तो टीवीएस एनटॉर्क 125 रेसिंग एडिशन आपको 56.23Km/Litre तक की माइलेज देने का दावा करता है। जिसे की ARAI द्वारा सेर्टिफाइड भी किया गया है।

TVS NTORQ 125 Race Edition Marine Blue स्पीड
वहीं, रेस एडिशन की स्पीड की बात करें तो इसकी स्पीड को लेकर टीवीएस मोटर्स का दावा है, कि यह स्कूटर सिर्प 9 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार आसानी से हासिल कर लेता है। और इसके साथ ही कंपनी इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा तक होने का दावा कर रही है।

TVS NTORQ 125 Race Edition Marine Blue फीचर्स
अब अगर इसे फीच4स की बात करें तो टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन में आपको टीवीएस का स्मार्ट कनेक्ट ऐप दिया गया है, जिसके जरिए आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट करके इसके कई हाइटेक फीचर्स को आसानी से यूज कर सकते हैं। और इसके अलावा इसमें आपको पास स्विच, इंजन किल स्विच, डुअल साइड हैंड लॉक, पार्किंग ब्रेक, यूएसबी चार्जर और 20 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Latest posts:-