फरवरी महीने के शुरुवात में ही होंडा (Honda) ने भारतीय खरीदारों के लिए खुशखबरी की घोषणा की है। इस महीने, Honda अपनी दो सबसे लोकप्रिय कारों पर 1 लाख रुपये से अधिक की छूट दे रही है। यह ऑफर Honda City और Amaze सेडान पर पूरे महीने चलेगा। हालांकि, पिछले साल लॉन्च हुई Honda Elevate SUV और City hybrid version पर कोई ऑफर नहीं मिल रहा है।
होंडा सिटी और अमेज पर छूट
अगर आप फ्लैगशिप सेडान मॉडल होंडा सिटी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इस महीने 1.11 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 26,947 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज शामिल हैं। हालांकि, यह ऑफर केवल पिछले साल दिसंबर तक निर्मित Honda City के मॉडल पर ही उपलब्ध होगा। साथ ही, कई तरह के फ्लैट डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। जैसे की – 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 6,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट।
वहीं, इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई Honda City पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 16,296 रुपये की फ्री एक्सेसरीज भी मिल रहा है। साथ ही 10,000 का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। एक्सटेंडेड वारंटी के तहत City के VX और ZX वेरिएंट में कई सारी अलग अलग सुविधाएं मिलती हैं।
ये भी पढ़े- Honda New Bike: नए साल 2024 में होंडा ला रही है शानदार बाइक, देखें पूरी डिटेल्स
डिस्काउंट के लिस्ट में एक और मॉडल Honda Amaze सब-कॉम्पैक्ट सेडान भी है, जिस पर अधिकतम 92,000 रुपये की छूट दी जा रही है। यह ऑफर इस महीने के अंत तक वैध रहेगा। इस कार पर 27,000 रुपये की फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही 20,000 रुपये का स्पेशल कॉरपोरेट डिस्काउंट, 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।
साथ ही पिछले साल निर्मित अमेज मॉडल पर 36,346 रुपये की छूट दी जा रही है। होंडा दिसंबर 2023 तक निर्मित प्रत्येक S वेरिएंट पर या तो 30,000 रुपये की नकद छूट या 36,346 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज की पेशकश कर रही है। साथ ही E वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट या 12,349 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज मिल रही है। इसके अलावा VX और Elite एडिशन पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 24,346 रुपये की फ्री एक्सेसरीज दी जा रही है।
ये भी पढ़े- Maruti Flying Car: भारत में मारुति की पहली फ्लाइंग कार लॉन्च को तैयार, घर और ऑफिस जाना होगा आसान
वहीं, इस साल लॉन्च हुए Amaze के S वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 24,346 रुपये का फ्री एक्सेसरीज दिया जा रहा है। बाकी सेडान मॉडल्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 12,349 रुपये की फ्री एक्सेसरीज उपलब्ध है। Elite एडिशन पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये का स्पेशल एडिशन डिस्काउंट मिल रहा है।
ध्यान देने वाली बात है की, छूट की राशि क्षेत्र और डीलरशिप के अनुसार अलग अलग हो सकती है। इसलिए कार खरीदने से पहले हम आपको सलाह देते हैं कि आप अपने नजदीकी शोरूम से ऑफर की जांच कर लें।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌