फरवरी की शुरुआत में ही बड़ा सरप्राइज, KTM RC 390, RC 200 और RC 125 के नए अवतार लॉन्च

केटीएम (KTM) के प्रति नई पीढ़ी का झुकाव दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। कंपनी की स्पोर्ट्स से लेकर नेकेड बाइक्स के डिजाइन और परफॉर्मेंस ने भारत के युवा वर्ग का दिल जीत लिया है। अपने ग्राहकों को उत्साहित रखने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनी अक्सर अपने बाइक को अपडेट करती रहती है। नए साल की शुरुआत होते ही कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में RC रेंज की बाइक्स का नया वर्जन लॉन्च किया है। RC 390, RC 200 और RC 125 में अपडेट के तौर पर नई कलर स्कीम जोड़ा गया हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इन मोटरसाइकिलों के अपडेट्स के बारे में।

KTM RC रेंज को मिला अपडेट

ध्यान देने वाली बात है कि पिछले साल Duke रेंज के बाइक्स को नए प्लेटफॉर्म के साथ पेश किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान है कि इस साल के अंत तक Adventure रेंज में बड़ा अपडेट मिल सकता है। टॉप-ऑफ़-द-लाइन KTM RC 390 में दो नई कलर वेरिएंट- नारंगी के साथ नीला और नारंगी के साथ काला मिलती हैं। दोनों कलर विकल्पों में सिग्नेचर ऑरेंज फ्रेम और ऑरेंज रिम मिलता हैं।

ये भी पढ़े- मुंबई के शोरूम से वायरल हुई MG Astor New की तस्वीर, अब तो कंपनी भी अपने

KTM RC 200 को दो नए कलर विकल्पों – ब्लू/ऑरेंज के साथ ब्लैक और व्हाइट में भी पेश किया गया है, जो कि KTM RC 8C की याद दिलाता है। इसमें नारंगी और काले रंग का सब-फ्रेम दिया गया हैं। अब बात करते हैं कंपनी के सबसे सस्ते मॉडल KTM RC 125 की। यह बाइक काले और नारंगी तथा नीले और नारंगी कॉम्बिनेशन में है। इसमें ग्लॉसी काले व्हील फ्रेम भी दिया गया हैं।

इन अपडेट के अलावा, RC रेंज की तीनों बाइक्स में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। प्रत्येक मॉडल को इसी साल भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। वर्तमान में KTM RC 125, RC 200 और RC 390 की कीमत क्रमशः 1.90 लाख रुपये, 2.18 लाख रुपये और 3.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Latest Post-