Yezdi Roadster की भारत में धमाकेदार एंट्री! क्या ये बाइक पैसा वसूल है? देखें और खुद करें फैसला!

स्ट्रीट बाइक्स का क्रेज़ आज के यूथ में ज़ोरों-शोरों से देखने को मिलता है। अगर आप ऐसी ही कोई बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो यक़ीन मानिए आप Yezdi Roadster पर विश्वास कर सकते हैं। एक स्टाईलिश लुक और ज़बरदस्त इंजन इसे ख़ास बना देता है। इतना ही नहीं, इसके कलर ऑप्शन आपको बेहद पसंद आएंगे। तो आईए हम आज आपको बताते हैं, Yezdi Roadster के बारे में कुछ ख़ास बातें। इसके शानदार स्पेसिफ़िकेशन को पढ़कर आप ऐसा सोचेंगे कि क्यों ना इसे लिया जाए?

जानें इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में:

Yezdi Roadster 334cc BS6 इंजन के साथ आती है। जो 29.29 bhp की पावर और 29 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक मिलते हैं। साथ ही आपको बता दें, Yezdi Roadster में शानदार एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (anti-locking braking system) भी दिया गया है। बात करें और स्पेसिफ़िकेशन की तो बता दें, रोडस्टर की इस बाइक का वजन 184 किलो है। वहीं इसमें 12.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

yezdi roadster review
Yezdi Roadster, Image Credit: Yezdi

Yezdi Roadster का है इन बाइक से मुकाबला!

जानकारी के अनुसार ये धमाकेदार Yezdi Roadster बाइक का मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 और Benelli Imperiale 400 से है। राइडर्स के लिए ये रोडस्टर, 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर से लेस है। साथ ही ये बाइक में सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी मोटर 7,300rpm पर 28.3bhp की पावर और 6,500rpm पर 29Nm टॉर्क बनाने में सक्षम है। रोडस्टर में अलॉए विहल्स (Alloy wheels) दिए गए है। जो ट्यूबलेस टायरों होंगे।

yezdi roadster features
Yezdi Roadster Motorcycle, image Credit: Yezdi

Yezdi Roadster में क्या देखने को नहीं मिलेगा?

नई Yezdi Roadster में फुल-एलईडी लाइटिंग (full-LED lighting) पेश किया गया है। साथ ही इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (fully-digital instrument cluster) शामिल है, जो Scrambler के जैसा दिखता है। आपको बता दें, Scrambler और Adventure के जैसे, इस बाइक में मल्टी-लेवल ABS इंटरवेंशन नहीं है। साथ ही इसमें यूएसबी (USB) और टाइप-सी चार्जर (Type-C) भी नहीं देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Ola फ्री में करेगी अपने S1 स्कूटर को S1 Pro में अपग्रेड, आपको करना होगा बस ये

yezdi roadster specifications
Yezdi Roadster Motorcycles, Image Credit: Google

क्या है इस बाइक की किमत और कलर ऑपशन्स?

स्ट्रीट बाइक Yezdi Roadster की भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत 2,00,161 रुपए है। ये 5 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 2,08,154 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक के रंग विकल्पों में आपको पांच रंग दिए गए हैं। जिसमें स्मोक ग्रे (Smoke Grey), स्टील ब्लू (Steel Blue), हंटर ग्रीन (Hunter Green), गैलेंट ग्रे (Gallant Grey) और सिन सिल्वर (Sin Silver) जैसे रंग शामिल हैं।

देखें Yezdi Roadster Motorcycle की वेब स्टोरीज: