ये है फरवरी 2022 में लॉन्च होने वाली सबसे दमदार गाड़िया, देखते ही बोलेंगे वाह क्या चीज हैं

अगर आपको भी नई गाड़ी लेनी है और आपने नई गाड़ी लेने का प्लान बना ही लिया है तो आप कुछ दिन और रुक जाइए। आपको बता दें कि फरवरी नें बाजार में ऐसी गाड़ियां लॉन्च होने वाली है जिनका बहुत समय से लोगों का इंतजार था। यह गाड़ियां काफी किफायती भी होगी और फीचर्स ऐसे की गदर मचा दे। दरअसल जनवरी का महीना भी जा चुका है और जनवरी में भी गाड़ियों के बाजार में बवाल देखने को मिला, टाटा मोटर्स (Tata Motors) से लेकर मारुती-सूजूकी (Maruti Suzuki) ने जनवरी में अपनी गाड़ियां बाजार में उतारी, जिनका काफी अच्छा प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है।

फरवरी में लॉन्च होने वाली गाड़ियां

1. Kia Carens SUV Car

भारत की सबसे चर्चित और most awaited गाड़ियों में से एक गाड़ी है Kia Carens। आपको बता दें कि यह गाड़ी Kia कंपनी की भारत में पहली मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MPV) होगी, और इसी के साथ 3 फरवरी को शानदार तरीके से यह गाड़ी लॉन्च की जाएगी। रिपोर्टस के मुताबिक Kia Carens में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कार में स्पोर्ट, इको और नॉर्मल जैसे तीन ड्राइविंग मोड भी होंगे। कीमत की बात करें तो यह गाड़ी ₹14 लाख तक की रेंज में हो सकती है।

ये भी पढ़ें- नए डिज़ाइन लुक में लॉन्च होने जा रही है Hyundai Venue! न्यू डिज़ाइन में हुई स्पॉट

Kia Carens Engine Details
Kia Carens SUV Car

2. मारुति Suzuki बलेनो फेसलिफ्ट

जनवरी की तरह ही फरवरी में भी मारुति सुजुकी अपना जलवा कायम रखेगी। आपको बता दें कि कंपनी फरवरी 2022 में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Baleno Facelift को बाजार में उतारेगी। रिपोर्टस् के मुताबिक गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर (interior and exterior) में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं और वहीं बात करें इंजन की तो बताया जा रहा है कि गाड़ी में पहले जैसा ही इंजन दिया जा सकता है। अभी तक गाड़ी के सारे फीचर्स और स्पेसिफीकेशन्स पर से पर्दा नहीं उठाया गया है। जानकारी दी गई है कि Maruti Suzuki के गुजरात प्लांट में गाड़ी का प्रोडक्शन शुरु हो चुका है और फरवरी में कभी भी लॉन्च की जा सकती है।

maruti suzuki baleno facelift
Maruti Suzuki Baleno Facelift

3. हुंडई कोना फेसलिफ्ट इलेक्ट्रिक कार

Hyundai Motors कंपनी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में अपना पांव पसारेगी। हुंडई मोटर्स फरवरी में अपनी Hyundai Kona Facelift को बाजार में उतार सकती है। आपको बता दें कि पहले के मुताबिक गाड़ी के एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। रिपोर्टस् के मुताबिक गाड़ी में ब्लू-लिंक टेक्नोलॉजी (Blue Link Technology) दी गई है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी एक सिंगल चार्ज में 482 किमी तक जा सकती है। कीमत की बात करें तो यह गाड़ी ₹24 लाख तक की रेंज में शामिल हो सकती है और बाजार में इस गाड़ी की टक्कर Tata Nexon EV से होगी।

ये भी पढ़ें- Kia Carens एसयूवी कार 3 फरवरी को भारतीय मार्केट में लॉन्च हो रही है ये कार, जानिए इसके खास फीचर्स!

hyundai kona facelift electric car
Hyundai Kona Facelift Electric Car