खरीदनी है Hyundai Verna, कहीं माइलेज देखकर बदल न जाए आपका मूड

सेडान सेगमेंट की दमदार कारों में गिनी जाने वाली Hyundai Verna को इसी साल नए अपडेट के बाद दोबारा लॉन्च किया गया था। कार के फीचर्स में काफी कुछ नया देखने को मिला है और उसी की डिटेल्स लेकर आ चुके हैं हम। इस आर्टिकल में Hyundai Verna के सभी पहलुओं से पर्दा उठने वाला है। 5 सीटर इस कार का लुक प्रीमियम है और स्पेसिफिकेशन्स के साथ इसकी परफॉरमेंस भी दमदार हो जाती है।

Hyundai Verna स्पेसिफिकेशन

Hyundai Verna में 1.5L Turbo GDi Petrol इंजन दिया जाता है, इस इंजन में 1482 सीसी की डिस्प्लेसमेंट देखने को मिलता है। ये इंजन 5500 आरपीएम पर 157.57bhp की पावर देता है, साथ में 1500-3500 आरपीएम पर 253Nm का टॉर्क देने की क्षमता भी है। 7-speed DCT स्पीड ,ऑटोमॅटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ कार की परफॉरमेंस में निखार आ जाता है। कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाता है।

Hyundai Verna कीमत

10.96 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Hyundai Verna के टॉप मॉडल के लिए 17.38 लाख रुपये लग सकते हैं। पांच साल में औसतन कार के लिए 3,312 रुपये की सर्विस कॉस्ट लगती है।

Hyundai Verna सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक

Hyundai Verna एक सेडान कार है ऐसे में इसके सस्पेंशन का बेहतर होना जरुरी हो जाता है। कार के फ्रंट में Mcpherson strut with coil spring और रियर में Coupled Torsion Beam Axle सस्पेंशन दिया हुआ है। इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए कार के फ्रंट और रियर दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया हुआ है।

Hyundai Verna डायमेंशन

Hyundai Verna का डायमेंशन कम्फर्ट के हिसाब से सही है, हालांकि कभी-कभी ये शिकायत सुनने को मिली है की सेकेंड रो के लिए हाइट कम है। कार की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई 4535mm, 1765mm और 1475mm है। व्हीलबेस की लंबाई 2670mm है।

Hyundai Verna इलेक्ट्रिकल/एंटरटेनमेंट

Hyundai Verna में Radio, Speakers फ्रंट और रियर Integrated 2DIN Audio, Wireless Phone Charging, Android Auto, Apple CarPlay, USB port, Bluetooth Connectivity और Touch Screen की सुविधा आधुनिकता का अहसास करवाने वाली है। ये खूबियां सफर को आरामदायक बनाने वाली हैं।