नए अवतार में लॉन्च हो चुकी है Tata Tigor iCNG! कीमत से जल्द ही उठेगा पर्दा

Harsh Singh
3 Min Read
tata-tigor-icng

Tata Tigor CNG देश की पसंदीदा कारों में से एक रही है, लेकिन इसकी परफॉरमेंस को और भी बेहतर बनाने के लिए कंपनी नए अपडेट देने जा रही है। आधिकारिक तौर पर सामने आई जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स Tigor CNG को Tigor iCNG में तब्दील करने जा रही है।

iCNG एक ऐसी तकनीक है जिसके होने से कार की परफॉरमेंस बेहतर हो जाती है, अक्सर ही ये देखा गया है की cng फ्यूल टैंक लगने के बाद से गाड़ियों में बूटस्पेस कम हो जाता है, लेकिन icng के साथ ऐसा नहीं है। इसके होने से कार की सेफ्टी भी बेहतर हो जाती है साथ में बड़ा बूटस्पेस भी मिलता है।

Tata Tigor CNG भी अब नए अपडेट के साथ आने वाली है, इसे आज यानी की 3 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है। कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में बदलाव की गुंजाईस काफी कम है। चलिए आपको कार की खूबियों से परिचित करवाते हैं, जो कम कीमत में आने वाली टैगोर को एक दमदार कार बना देती हैं।

कार में 6000 आरपीएम पर 72.40bhp की पावर और 3500 आरपीएम पर 95Nm का टॉर्क देने वाला 1199 सीसी का 1.2L Revotron Engine दिया जाता है। इसे 5 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: Tata Motors ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Tata Punch CNG को लॉन्च करने की बताई तारीख, जानें कब हो रही है लॉन्च

121.92kmph की टॉप स्पीड कार ड्राइविंग अनुभव को बेहतर करने वाला है। बात फ्यूल और प्रदर्शन की करें तो इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, माइलेज को लेकर कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक Tigor CNG में 26.49km/kg का माइलेज देने की क्षमता है। कार का इंजन नए एमिसन नॉर्म्स BS VI 2.0 के मुताबिक अपडेट किया गया है।

रियर में डुअल पाथ स्ट्रट के साथ सेमी-इंडिपेंडेंट क्लोज्ड प्रोफाइल ट्विस्ट बीम और फ्रंट में कॉइल स्प्रिंग के साथ स्वतंत्र लोअर विशबोन मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ डिस्क (फ्रंट) और ड्रम (रियर) की सुविधा भी दी जाती है। टाटा टैगोर मात्र 18.50 सेकेंड में 100kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। 8.80 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत आपके बजट में हो सकती है, इसके साथ कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं। अब देखना होगा की नए मॉडल को किस कीमत में लॉन्च किया जाता है।

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।