Top sedan car: सेडान खरीदने से पहले जानें कौन है असली बादशाह

Top sedan car: सेडान कार मॉडल को पसंद करने वाले कस्टमर्स के लिए एक खास आर्टिकल लेकर आ चुके हैं। यहां बात कुछ ऐसे सेडान मॉडल्स की होगी, जिनकी डिमांड पिछले महीने देश में टॉप पर रही है। सीधे शब्दों में कहें तो पिछले महीने इन कारों की बिक्री टॉप पर रही है। चलिए जानते हैं की भारत में लगातार बढ़ती suv की डिमांड के बाद भी किन सेडान कारों ने बढ़िया बिक्री की है।

हमारी लिस्ट में Maruti Dezire ने पहला स्थान हासिल किया है, इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर 44.57 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। 44.46 फीसदी मार्केट शेयर के साथ आने वाली इस कार के 13,880 यूनिट्स की बिक्री पिछले महीने हुई है, जबकि इसी महीने में पिछले साल ये बिक्री 9,601 यूनिट्स रही थी।

बिक्री के मामले में जिस कार को दूसरा स्थान मिला है, उसकी बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है। इस कार का नाम है Hyundai Aura, सालाना आधार पर 8 फीसदी की गिरावट कंपनी को कुछ नया सोचने को मजबूर कर रही है। अगस्त 2022 में इस कार के 4,239 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और इस बार ये 3,900 यूनिट्स रही है।

ये भी पढ़ें: Honda Hornet 3.0 के आते ही शोरूम से गायब हुए कई बड़े खिलाडी! कीमत मात्र

तीसरे नंबर पर भी हुंडई की ही कार है, इसका नाम Verna है। इसी साल नए अपडेट्स के साथ लॉन्च हुई वरना की बिक्री में 57.80 फीसदी की उछाल देखी जा रही है। पिछले साल वरना के 1,654 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और इस बार ये बढ़कर 2,610 यूनिट्स हो चुकी है। इस बिक्री के साथ कार का सेडान सेगमेंट में मार्केट शेयर 8.36 फीसदी रहा है।

चौथे नंबर पर Honda Amaze को जगह मिली है, इस कार की सेल्स में सालाना आधार पर 36.87 फीसदी की कमी देखने को मिल रही है। सितम्बर 2022 में जहां 4,082 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं इस बार ये 2,577 यूनिट्स रही है। भारतीय सेडान कार मार्केट में एमजे की हिस्सेदारी 8.25 फीसदी रही है। कंपनी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं की कार को जल्द ही अपडेट किया जा सकता है।

dezire की लोकप्रियता के पीछे की जो वजह एक्सपर्ट्स बताते हैं, उसके मुताबिक कार का ग्राउंडक्लीयरेन्स ज्यादा है और देखने में ये कुछ हदतक हैचबैक की तरह नजर आती है, इससे लुक भी बेहतर हो जाता है और साथ में ड्राइविंग भी अन्य के मुकाबले अच्छी रहती है।

Latest posts:-