Scooter sales: इस स्कूटर की सेल्स में देखने को मिला बूस्ट! Activa हुई निराश

Scooter sales: स्कूटर पसंद करने वाले लोगों के लिए आज कुछ खास लेकर आए हुए हैं। अभी आपको ऐसे स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी बिक्री ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी गई है, जिसमें कुछ कंपनियों को बेहतर ग्रोथ मिलती हुई नजर आ रही है। आइए जानते हैं की सितम्बर 2023 में किस स्कूटर ने भारत के लोगों को सबसे अधिक आकर्षित किया।

स्कूटर्स की सेल में सालाना आधार पर 6.52 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है। पिछले साल सितम्बर में 4,87,133 यूनिट्स स्कूटर की बिक्री हुई थी, ये इस साल बढ़कर 5,18,912 यूनिट्स हो चुकी है। मासिक आधार पर इसमें 4.61 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। अगस्त 2023 में 4,96,037 यूनिट्स स्कूटर की बिक्री हुई थी। आइये अब एक एक करके स्कूटर्स की बात करते हैं, जिन्होंने इस बिक्री में अपना योगदान दिया है।

हमेशा की तरह Honda Activa स्कूटर्स की बिक्री में टॉप पर रही है, लेकिन सालाना आधार पर इसकी सेल में गिरवतर देखने को मिल रही है। पिछले साल सितम्बर में इस स्कूटर के 2,45,607 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, ये इस साल 2,35,056 यूनिट्स रही है। बिक्री में 4.3 फीसदी की गिरावट के साथ एक्टिवा का मार्केट शेयर 45.30 फीसदी रहा है।

ये भी पढ़ें: Top sedan car: सेडान खरीदने से पहले जानें कौन है असली बादशाह

83,130 यूनिट स्कूटर की सेल्स के साथ Tvs Jupiter दूसरे स्थान पर रही है, इस स्कूटर की बिक्री में 0.89 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। पिछले साल इस स्कूटर के 82,394 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 16.02 फीसदी मार्केट शेयर के साथ jupiter काफी पसंद की जा रही है, अभी हाल ही में इसके स्मार्ट वेरिएंट को लॉन्च किया गया है।

तीसरे नंबर पर Suzuki Access ने कब्ज़ा किया है, इस स्कूटर की सेल्स में 21.75 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। पिछले साल के 46,851 यूनिट्स के मुकाबले इस साल स्कूटर की बिक्री में 10,190 यूनिट्स की बढ़त हुई है। इस साल सुजुकी एक्सेस के कुल 57,041 यूनिट्स की सेल हुई है। ये आंकड़े आने वाले महीने में बढ़ भी सकते हैं। पांचवे नंबर पर TVS NTORQ आ रहा है, इसकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले 31,497 यूनिट्स से बढ़कर 32,103 यूनिट हो चुकी है।

Latest posts:-