Top 5 Bikes of India: वैसे तो हमें भारत के सड़कों पर तमाम तरीके की बाइके देखने को मिल जाते हैं। लेकिन इसी में से कुछ ऐसी बाइक हैं जिसे भारत का नंबर वन बाइक कहा जाता है। इतना ही नहीं बल्कि इसे भारतीय ग्राहक द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। लेकिन काफी सारे लोगों को सिर्फ गिने चुने बाइकों के ही नाम पता हैं, इसलिए हमने सोचा कि आज हम आपको भारत के पांच ऐसे बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें Top 5 Bikes of India के नाम से जाना जाता है।
Yamaha MT 15
Top 5 Bikes of India के इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Yamaha MT 15 का नाम आता है। इस बाइक में आपको 150cc का इंजन देखने को मिल जाता है। जो कि लगभग 55 kmpl तक का माइलेज दे सकता है। वहीं, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.67-1.73 लाख रुपए के बीच है।
Royal Enfiled Bullet
Top 5 Bikes of India के इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Royal Enfiled Bullet का नाम आता है। इस बाइक में आपको 349cc का इंजन देखने को मिल जाता है। जो कि लगभग 45 kmpl तक का माइलेज दे सकता है। वहीं, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.93-2.25 लाख रुपए के बीच है।
ये भी पढ़ें: Tata Punch CNG ने कर रखा है धमाल, अपनी ही खूबियों के दम पर सबके
Hero Splendor Plus
Top 5 Bikes of India के इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Hero Splendor Plus का नाम आता है। इस बाइक में आपको 97cc का इंजन देखने को मिल जाता है। जो कि लगभग 80 kmpl तक का माइलेज दे सकता है। वहीं, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 74,000-75,000 रुपए के बीच है।
Yamaha R15 V4
Top 5 Bikes of India के इस लिस्ट में चौथे नंबर पर Yamaha R15 V4 का नाम आता है। इस बाइक में आपको 149cc का इंजन देखने को मिल जाता है। जो कि लगभग 50 kmpl तक का माइलेज दे सकता है। वहीं, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.82-1.97 लाख रुपए के बीच है।
TVS Raider
Top 5 Bikes of India के इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर TVS Raider का नाम आता है। इस बाइक में आपको 124.8cc का इंजन देखने को मिल जाता है। जो कि लगभग 60 kmpl तक का माइलेज दे सकता है। वहीं, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 86,000-1.03 लाख रुपए के बीच है।
Latest posts:-
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक