हीरो मोटर कंपनी के बाइकों को हर एक भारतीय पसंद करता है। क्योंकि कंपनी अक्सर मिडिल क्लास के बजट को देख कर के अपनी गाड़ियों को डिजाइन करती है। सिर्फ डिजाइन ही नहीं बल्कि इनकी इंजन पावर से लेकर के बॉडी सभी चीजें काफी मजबूत होती है। लेकिन इनकी सभी मजबूत गाड़ियां एक ही रेंज में आती है, इसलिए ग्राहक को समझ नहीं आता कौन हमारे लिए बेहतर है और कौन सी नहीं। इसलिए आज की खबर में हम आपको हीरो मोटर कंपनी के टॉप 5 बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिलहाल सबका चाहिता बना हुआ है।
Hero Splendor Plus
लगभग पिछले 2 दशकों से भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज करने वाला Hero Splendor Plus इस लिस्ट सबसे पहले नंबर पर आता है। इस बाइक में आपको 98.9 cc इंजन देखने को मिल जाती है, जो कि लगभग 70 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमत लगभग 84,000 (एक्स शोरूम) के करीब पड़ती है।
Hero Glamour
125 सीसी के इंजन के साथ आने वाली यह बाइक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। जो कि लगभग 60 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमत लगभग 90,000 ( एक्स शोरूम) के करीब पड़ती है।
ये भी पढ़ें: 28 का माइलेज देने वाली Maruti Fronx CNG हुई लॉन्च, जानें क्या है एक्स-शोरूम कीमत
Hero Super Splendor
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हीरो मोटर कंपनी की Super Splendor आती है। जिसमें आपको 125 सीसी की इंजन देखने को मिल जाती है, और यह लगभग 60 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमत लगभग 87,000 ( एक्स शोरूम) के करीब पड़ती है।
Hero HF Delux
हीरो मोटर कंपनी के टॉप 5 बाइकों की लिस्ट में चौथे नंबर पर HF Delux आती है। इस बाइक में आपको 102.3 cc की इंजन देखने को मिल जाती है। जो कि लगभग 64-70 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमत लगभग 75,000 ( एक्स शोरूम) के करीब पड़ती है।
Hero Passion Pro
इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर हीरो मोटर कंपनी की Passion Pro आती है। इस बाइक में आपको 101.3 cc की इंजन देखने को मिल जाती है। जो कि लगभग 70-75 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमत लगभग 79,000 ( एक्स शोरूम) के करीब पड़ती है।