3 लाख रुपए से भी कम कीमत में आती है ये 5 दमदार बाइक्स, जानें खासियत

आज के युवा दमदार इंजन, शानदार परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ ही पुराने लुक्स की याद दिलाने वाली रोडस्टर बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आपको हम इस आर्टिकल में ऐसी ही पांच बाइक्स की जानकारी देने जा रहे हैं। जिनमें हॉर्ले, होंडा, ट्रॉयम्फ, रॉयल एनफील्ड और यज्डी जैसी कंपनियों की बाइक्स के नाम शामिल हैं।

हॉर्ले एक्स 440

हार्ले-डेविडसन X440 में आपको गोल हेडलैंप और टियरड्रॉप-आकार वाले ईंधन टैंक मिलता है। इसके साथ रेट्रो डिजाइन के साथ ही एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कई मॉडर्न एलिमेंट्स भी देखने को मिलते हैं। इस बाइक में आपको 398 cc सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर का विकल्प है। यह इंजन 27 bhp का पावर और 38 nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं इस बाइक की कीमत 2.29 लाख रुपये तय की गई है।

ट्रॉयम्फ स्पीड 400

जुलाई महीने में ही ट्रॉयम्फ की ओर से भी स्पीड 400 को मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस बाइक में 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिससे 40 पीएस पावर और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा होता है। जानकारी के अनुसार इस बाइक के इंजन को लिक्विड कूल्ड टेक्नीक और 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। इस बाइक की कीमत 2.33 लाख रुपये जो कि एक्स शोरुम तय की गई है।

ये भी पढ़ें: बदल गया का पूरा लुक, दिवाली पर Hyundai का बम फोड़ने आ रही है Maruti Baleno

यज्दी रोडस्टर

यज्दी की ओर से भी रोडस्टर बाइक को लॉन्च किया गया है। 334 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन इस बाइक में मिलता है, जिससे 29 bhp की पावर और 28.95 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बता दें कि इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक असिस्ट के साथ साथ स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा जाता है। इसके साथ ही इसमें डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है। इसके अलावा सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलता है और अगर क़ीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 2.09 लाख रुपये रखी गई है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350

इसके बाद नंबर आता है रॉयल एनफील्ड के हंटर 350 का जिसे दो ट्रिम लेवल- रेट्रो और मेट्रो में पेश किया गया है। इसके फीचर्स में अपको 349 cc, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन 20.2 bhp का अधिकतम पावर मिलता है। साथ ही यह 27 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। दरअसल रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 की खासियत के हिसाब से फिर से इस इंजन के ईंधन और इग्निशन मैप को ट्यून किया है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 114 किमी/घंटे की रफ़्तार देता है और इसमें आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इस बाइक की वजन भी 181 किलोग्राम है और दाम 2.08 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

होंडा सीबी350

इस सेगमेंट में होंडा की ओर से सीबी350 को भी ऑफर किया जाता है। बाइक में 350 सीसी का फोर स्ट्रोक OHC सिंगल सिलेंडर OBD 2बी कंपलाइंट इंजन दिया है। यह पीजीएम-एफआई के साथ आता है। जानकारी के मुताबिक़ इस इंजन के साथ बाइक को 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। वहीं इसकी कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू होकर 2.15 लाख रुपये तक एक्स शोरुम बताई जा रही है।