अगर आप भी तगड़े इंजन वाली suv लेने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है, इस आर्टिकल में आपको टाटा की एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे काफी पसंद किया गया है और भारी डिमांड पर फेसलिफ्ट मॉडल को भी जल्द ही लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है। आइए शुरु करते हैं, अभी जो कार आप देख रहे हैं, ये टाटा मोटर्स की सबसे शानदार कारों में से एक Tata Harrier है, अपनी परफॉरमेंस से सभी का दिल चुराने वाली इस कार में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिलते हैं। चलिए जानते हैं इसमें मिलने वाली खूबियों के बारे में।
एसयूवी बॉडी पर आने वाली Tata Harrier में बैठने के लिए पांच सीट्स दी हुई हैं, यानी की ये एक पांच सीटर कार है और कंफर्ट के लिहाज से भी हरियर में सफर करना बेहतर माना जाता है। 1956 सीसी के Kryotec 2.0 L Turbocharged Engine के साथ कार की पावर में इजाफा हो जाता है, इस इंजन में 3750 आरपीएम पर 167.67bhp की पावर और 1750-2500 आरपीएम पर 350Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ ड्राइविंग आसान हो जाता है।
BS VI 2.0 एमिसन पर आने वाली इस कार में 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है। कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक Tata Harrier में 14.6 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है। यानी की एक लीटर फ्यूल में ये कार 14.6 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। रियर में Semi Independent Twist Blade with Panhard Rod & Coil Spring और फ्रंट में Independent Lower Wishbone McPherson Strut with Coil Spring & Anti Roll Bar सस्पेंशन लेकर आने वाली Harrier में सफर करना बेहद ही आसान होता है, ये कंफर्ट के लिहाज से काफी बेहतर है।
ये भी पढ़ें: पापा की परियों का दिल चुराने आ रही है Tata Indica Ev? लेकिन ये पूरा सच नहीं है, पढ़ें पूरी खबर
15 लाख रुपये से लेकर 24.07 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Harrier के साथ कंपनी कई बेहतरीन ऑफर्स लेकर आ रही है। 425 लीटर के बूटस्पेस के साथ सफर को आरामदायक बनाया जा सकता है। जैसे ही इसके अगले मॉडल यानी की Tata Harrier facelift के बारे में कोई जानकारी सामने आती है, आपके साथ शेयर की जाएगी।