कम्यूटर/स्पोर्ट्स सेगमेंट में Raider 125 की परफॉरमेंस सभी को आकर्षित कर रही है। कंपनी जो दावा कर रही है उसके मुताबिक बाइक का ARAI माइलेज 56.7 kmpl है, जोकि सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है। ये बाइक इतनी लोकप्रिय हो चुकी है की कंपनी इसे विदेशों में भी बेच रही है और अबतक इसके कई एडिशन भी लॉन्च किए जा चुके हैं।
मार्केट में रेडर के तीन वेरिएंट्स- SX, स्प्लिट सीट और सिंगल सीट उपलब्ध है, इन सभी में कुछ न कुछ अलग और खास देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में लोकप्रियता को और बढ़ाने के लिए हाल ही में टीवीएस ने नया सुपर स्क्वाड एडिशन भी लॉन्च किया है। टीवीएस रेडर 125 बाइक की कीमत 95,219 रुपये एक्स-शोरूम है। इस बाइक में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।
यह इंजन अधिकतम 11.2bhp की पावर और 11.2nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। ये 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, बाइक के SX वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। इस फीचर के होने से कई अन्य खूबियां भी एक्टिव हो जाती हैं। टीवीएस रेडर 125 के हाल ही में लॉन्च हुए मार्वल या सुपर स्क्वाड एडिशन की कीमत 98,919 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है।
Fuel Injection फ्यूल सप्लाई सिस्टम, Wet – Multi plate type क्लच Electronic Control Unit इग्निशन और पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ बाइक दमदार हो जाती है। Digital इंस्ट्रुंमेंट कंसोल, Bluetooth कनेक्टिविटी, Navigation सिस्टम, Call/SMS Alerts, USB Charging Port और Music Control भी दिया जा रहा है।
TVS SmartXonnect, वॉइस असिस्ट (Voice Assist), राइड रिपोर्ट (Ride Report), ETFi Technology, intelliGO, एम्बिएंट सेंसर (Ambient Sensor), Human Machine Interface Operation, Weather Updates और स्पोर्ट्स अपडेट (Sports Updates) मिल जाता है। ये फीचर्स एडवांस कटोगरी में आते हैं।
डिजिटल क्लॉक (Clock), पैसेंजर फुटरेस्ट (Passenger Footrest) और अंडरसीट स्टोरेज (Underseat storage) के साथ कम्फर्ट लेवल बेहतर हो जाता है। ARAI की ओर से रेडर को जो सर्टिफिकेट दिया गया है, उसमें ये बाइक 67 kmpl का माइलेज देती है, हाईवे पर यही माइलेज 71.94 kmpl क्लेम किया जा रहा है। 22.04 सेकेंड में 100kmph की रफ़्तार पिकअप की ताकत दर्शाती है।