Diwali और दहशरा का महीना यानी अक्टूबर शुरू होते ही ऑटोमोबाइल कंपनियां एक-एक कर अपनी बिक्री के आंकड़े ला रही हैं। इस बार देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी सेल्स के आंकड़ों का खुलासा किया है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) सितंबर में कुल 5,36,499 दोपहिया वाहन बेचने में सफल रहे। पिछले साल कंपनी ने सितम्बर महीने में 5,19,980 यूनिट बेची थी, इस बार सेल्स में 3% की बढ़ोतरी देखी गई है।
सितंबर में Hero MotoCorp की बिक्री 3% बढ़ी
पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में कुल 5,19,789 यूनिट दोपहिया वाहन बेचे और 16,710 यूनिट का निर्यात किया। इस संदर्भ में, हीरो ने कहा कि वे वर्तमान में भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की मांग में वृद्धि देखी जा रही हैं। जो फेस्टिवल सीजन में उम्मीद के मुताबिक है। बात करे अप्रैल से सितंबर तक हीरो ने कुल 27,69,100 यूनिट दोपहिया वाहन बेचे है। इसकी तुलना में पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 28,18,361 यूनिट्स की बिक्री की थी जो की इस बार 1.74% कम सेल्स हुई है।
सितंबर महीने में हीरो ने कुल 4,94,270 मोटरसाइकिलों को बेचा हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने अक्टूबर से अपने चुनिंदा दोपहिया वाहनों की कीमतों में 1% तक की बढ़ोतरी किया है। Hero MotoCorp ने कीमत में बढ़ोतरी अलग अलग मॉडल के आधार पर किया है। हीरो मोटोकॉर्प अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि महंगाई की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत के बाद से उन्होंने तीसरी बार कीमतें बढ़ाने का कदम उठाया है।
हाल के महीने में देखा गया है की, हीरो मोटरकॉर्प के प्रीमियम मोटरसाइकिलों के प्रति लोगो का रुझान बढ़ा है। कंपनी ने Karizma XMR 210 के बाद इस बार Xpulse 210 लॉन्च होने वाला है, जिसमें Karizma का 210 सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। दूसरी ओर, हीरो Xtreme 440 को Harley-Davidson X440 के इंजन के साथ कंपनी लॉन्च करने वाली है, जिसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।