मॉरिस गैरेज ( Morris Garages) India ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी एमजी हेक्टर का New वेरिएंट MG Hector Shine लॉन्च किया है, जो कि दमदार लुक के साथ बेस्ट फीचर्स का कॉम्बिनेशन है।
मॉरिस गैरेज (Morris Garages) ने हेक्टर SUV मॉडल का अपडेटेड version को भारत में MG Hector Shine के नाम लॉन्च की है, जो Super और Smart ट्रिम्स के बीच का मॉडल होगा। Best लुक और दमदार फीचर्स वाली MG Hector Shine को MG Motor India की दूसरी एनिवर्सरी के मौके पर पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें- MG Astor (मॉरिस गैरेज एस्टर) में आखिर क्या है खास, जानें पूरी डिटेल्स
कीमत और फीचर्स देख लें
MG Hector का इंजन 1956cc का है और इसका ब्रेक हॉर्सपावर 167.68 का है। इस 6 सीटर कार की सर्विस कॉस्ट 6,019 रुपए प्रति वर्ष है और यह 587 के बुटस्पेस के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इन सब के साथ ही MG Hector वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट, हिंग्लिश वॉइस कमांड और पैनोरमिक सनरूफ, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, चारों डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, अलॉय व्हील, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलते हैं। इसके अलावा हिल-होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, विंडो सनशेड, लेदर सीट कवर, वायरलेस फोन चार्जिंग, स्टीयरिंग व्हील कवर, एयर प्यूरीफायर और 3डी केबिन मैट की सुविधा भी उपलब्ध है।
एमजी हेक्टर शाइन की प्राइस और वेरिएंट
MG Hector की कीमत 13.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.35 लाख रुपये तक चली जाती है और साथ ही आपको बता दें कि हेक्टर फैमिली में अब 5 वेरिएंट हो गए हैं और इससे ग्राहकों को अलग-अलग पसंद की एसयूवी खरीदने की आजादी देता है। इस नए वेरिएंट के शामिल होने के साथ, एमजी हेक्टर अब पांच ऑप्शन मे उपलब्ध होगा – Style (स्टाइल), Super (सुपर), Shine (शाइन), Smart (स्मार्ट) और Sharp (शार्प). एमजी हेक्टर एसयूवी का यह एमजी हेक्टर शाइन वेरिएंट तीन अलग-अलग इंजन वेरिएंट- पेट्रोल मैनुअल, पेट्रोल सीवीटी और डीजल मैनुअल में आप लोगो को मिलेगा।
एमजी हेक्टर शाइन पे कई आकर्षक ऑफर
इस SUV को एमजी Shield का सपोर्ट है, जो 5-5-5 की ऑफरिंग देता है, जिसमें 5 years की अनलिमिटेड किलोमीटर Warranty, 5 साल तक Road Side Assistant और 5 लेबर-फ्री Services शामिल हैं।