MG Astor में आखिर क्या है खास, जानें पूरी डिटेल्स

ऑटो लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स (Morris Garages Motors) ने अपनी नई पेशकश एस्टर (Astor) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। गुरुवार सुबह एसयूवी (SUV) की बुकिंग शुरू हो गई थी। कंपनी द्वारा किए गए दावों के अनुसार, केवल 20 मिनट में कंपनी ने इस गाड़ी के 5000 यूनिट बेच दिए थे। आपको बता दें इस कार को बुक करने के लिए कंपनी ने 25 हजार का बुकिंग अमाउंट रखा था।

MG Astor: Image Credit- Instagram

जानिए MG Astor के specifications:

अभी MG Astor में केवल पेट्रोल इंजन ही उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन (1498cc) 108.49bhp@6000rpm की पावर और 144nm@4400rpm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते है। SUV की लंबाई 4323 mm, चौड़ाई 1809 mm और ऊंचाई 1650 mm^3 mm है। इस कार में दिए गए फ्यूल टैंक की क्षमता 48 लीटर है। स्टीयरिंग सिस्टम की बात करें तो MG Astor में वो इलेक्ट्रोनिक है।

Morris Garages (MG) Astor
Morris Garages (MG) Astor

ये कार 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (touchscreen infotainment) यूनिट और 360-डिग्री कैमरा से लैस है। SUV में एडीएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) पेश किया गया है। जिसमें अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (adaptive cruise control), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (forward collision warning), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (automatic emergency braking), लेन-कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट (lane-keeping/departure assist), हाई-बीम असिस्ट (high-beam assist) और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (blind spot detection) शामिल हैं।

जानिए MG Astor की कीमत और Verients:

MG Astor में 4 वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे। जिसमें स्टाइल (Style), सुपर (Super), स्मार्ट (Smart) और शार्प (Sharp) हैं। जिनके टॉप मॉडल की कीमत (स्टाइल) ₹9,78,000, (सुपर) ₹12,68,000, (स्मार्ट) ₹15,88,000 और (शार्प ) ₹16,78,000 रुपए है। SUV में आपको 5 रंग मिलते है: Spiced Orange, Aurora Silver, Glaze Red, Candy White और Starry Black.