अगर आप दमदार इंजन के साथ-साथ सपोर्टी लुक में कार ढूंढ रहे है, तो Mahindra Thar आपके लिए परफेक्ट कार हो सकती है। यदि आप जीप लवर है तो यह खबर को अंत तक पढ़िए। आपको नई Mahindra Thar में पेट्रोल इंजन, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, फ्रेश एक्सटीरियर अपीरियंस और ज्यादा कनेक्टेड प्रीमियम केबिन के साथ-साथ कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे।

Thar सॉफ्ट-टॉप, हार्ड-टॉप और कन्वर्टिबल रूफ से लेस है। इस Thar में आपको 2 वेरिंएट मिलते है-AX(O) और LX. जिसमें 10 मॉडल शामिल है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आती है। जिसमें पेट्रोल इंजन का एक नया 2-लीटर turbocharged unit (150PS/320Nm ) है।
वहीं बात करें डीजल इंजन की कैपेसिटी की तो 2.2-लीटर यूनिट (130PS/300Nm) का डीजल इंजन दिया जा रहा है। AX(O) और LX वेरिएंट में स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर मिलता है। दोनों ही वेरिएंट्स में 4×4 का ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड रहेगा।

इस Thar के इंटीरियर में आपको एक 7-इंच का touchscreen infotainment system, क्रूज़ कंट्रोल और एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले देखने को मिलता है। साथ ही इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड एसी और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल भी दिया गया है। LED DRLs के साथ हैलोजन हेडलैंप और instrument cluster में एक digital MID पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें- बधाई हो! नए साल पे Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही हैं अपनी नई 5 डोर Jimny SUV

Thar की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये से शुरू है। Mahindra Thar में आपके लिए 6 कलर्स लाए गए हैं। जिसमें Red Rage, Mystic Copper, Galaxy Grey, Napoli Black, Rocky Beige और Aqua Marine जैसे रंग शामिल है।