दिवाली का त्योहार नजदीक आ गया है और अगर आप इस दीवाली कार लेने की सोच रहे हैं तो जनाब Maruti Suzuki की Spresso एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती हैं।
Maruti ने इस गाड़ी को मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए बनाया है आप इस गाड़ी को 4 लाख में ऑनरोड ले सकते हैं। वही दूसरी तरफ इसको मिनी एसयूवी की सेगमेंट में रखा गया है। भारतीय बाजार में लोग इसे मिनी स्कॉर्पियो भी बोल रहे है। तो चलिए जान लेते है इस mini suv S-Presso के बारे में सब कुछ।
Maruti Suzuki S-Presso Specification:
Maruti ने इस गाड़ी में 990 Cc का इंजन दिया है जो 78nm का टॉर्क पैदा करता हैं। वही इसमें 30 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया हैं। अगर हम बात करे फ्यूल टाइप की तो Spresso में आपको Diesel,Petrol के साथ साथ CNG का भी ऑप्शन मिलता है।
वही दूसरी तरफ इस गाड़ी में आपको Power steering,Power Window front, Anti Lock braking System, AC, driver side airbag, Automatic climate control के ऑप्शन मिलते हैं।