Car safty features: कार में मौजूद होते हैं ये वाले सेफ्टी फीचर्स, जानिए क्यों हो…

Car safty features: कार से सफर के दौरान आनंद तो आता ही है, लेकिन आज के दौर में कार सेफ्टी एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरी है। अगर आप भी कार ड्राइव करते हैं और इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है तो आज इस आर्टिकल में आपको कुछ खास जानकारी मिलने वाली है। अभी जानेंगे कुछ सेफ्टी फीचर्स के बारे में, जिनके होंने से कार से सफर करना आसान और सुलभ हो जाता है।

एयरबैग्स

सेफ्टी के मामले में कोई भी कार इस बात पर पारखी जाती है की उसमें कितने एयरबैग्स दिए हुए हैं। एयरबैग्स के होने से सफर में काफी सहूलियत हो जाती है, दुर्घटना के वक़्त ये अपने आप खुल जाते हैं और पैसेंजर की साथ ड्राइवर को भी सुरक्षित कर देते हैं। इस सेफ्टी फीचर को और भी बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार कुछ बड़े कदम उठाने जा रही है। इसमें आने वाले समय से सभी गाड़ियों में कम से कम 6 एयरबैग्स का होना शामिल है।

सीट बेल्ट

कार चलाते समय सबसे जरूरी चीज है सीट बेल्ट लगाना, कार में सीट बेल्ट होने से दुर्घटना के वक़्त घायल होने की संभावना काफी कम हो जाती है। अगर मान लीजिये आप कार ड्राइव कर रहे हैं और कोई दुर्घटना हो जाती है, ऐसे में अगर आपने सीट बेल्ट लगा रखा है तो क्रैश होने की स्तिथि में भी अपनी सीट पर ही रहेंगे और अगर सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं तो यहां आपके लिए खतरा हो सकता है।

ईबीडी

ब्रेकिंग सिस्टम का आधुनिकतम रूप माने जान वाली ईबीडी को लेकर अलग-अलग बातें कही जाती हैं। ईबीडी कार में लगे एबीएस की सहायता के लिए होता है, इससे कार के टायर्स पर अच्छी गृप बनाने में मदद मितली है और अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में ये टायर्स को लॉक करके कार को वहीं रोकने का काम करता है।

एबीएस

एबीएस या फिर एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम, ये कार या फिर बाइक की सेफ्टी के लिए काफी काम आता है। एबीएस न होने और अचानक ब्रेक मारने की स्थिति में कार के फिसलने का डर होता है, जिससे सफर खतरनाक हो जाता है। ये कार को मोडते वक़्त भी सुरक्षा की दृस्टि से सही बनाए रखता है।