लो जी शुरू हो गई Punch ev की बुकिंग? इस कीमत में हो सकती है लॉन्च, रेंज भी…

टाटा मोटर्स अपनी रेंज का विस्तार करते हुए एक के बाद एक नई कार लॉन्च कर रहे हैं, पहले से ही कंपनी के पास इलेक्ट्रिक और आईसीई मॉडल्स की अच्छी रेंज है, लेकिन किसी भी हाल में कंपनी यहां नही रुकने वाली है। अगर आप अभी तक नही समझ पाएं हैं तो बता दें कि टाटा कंपनी अपनी चार मीटर सब एसयूवी Punch इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है, ये कार अगले महीने के अंत तक लॉन्च हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में लाई बड़े बदलाव किए जाने वाले हैं, इन बदलावों के साथ कार पहले से भी दमदार हो जायेगी। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक टाटा पंच इलेक्ट्रिक में टाटा Tiago ev के पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाने वाला है। अगर वकाई ऐसा होता है तो पंच इलेक्ट्रिक में 300 से लेकर 320 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल सकती है, वहीं नया बैटरी पैक देने पर कार की रेंज को एक्सटेंड भी किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक पंच इलेक्ट्रिक में फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया जाएगा, इससे कार को कम समय में चार्ज करने की सहूलियत होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंच इलेक्ट्रिक के टॉप मॉडल में सनरूफ की सुविधा भी दी जा सकती है, इससे जाहिर तौर पर कस्टमर्स में कार के प्रति उत्साह बढ़ने वाला है। एक्सपर्ट्स का भी कहना है की सनरूफ वाली कारों की डिमांड बढ़ रही है और हाल ही में टाटा ने पंच के ice मॉडल के साथ इसे पेश किया है।

टाटा पंच इलेक्ट्रिक एक फुल पैक कार होने वाली है, इसमें खूबियां तो दमदार मिलेंगी ही साथ में परफॉरमेंस भी तगड़ी होने वाली है। कार में कम्फर्ट लेवल को बेहतर बनाने के लिए कुछ नए फीचर्स को जोड़ा जा रहा है, इसके साथ रियर सीट पर बैठने वालों के लिए बढ़िया लेग स्पेस भी मिल जाएगा।

कार की कीमत 12 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है, हालांकि आधिकारिक जानकारी के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। मीडिया में चल रहे ख़बरों के मुताबिक टाटा पंच इलेक्ट्रिक की बुकिंग डीलरशिप में शुरू हो चुकी है और जल्द ही ये सुविधा ऑनलाइन भी होने वाली है।